TRENDING TAGS :
Hapur News; हापुड़ में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष का आरोप—दहेज के लिए की गई हत्या!
हापुड़ में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पीड़ित परिवार ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है।
Hapur News (Social Media image)
Hapur News; उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक बार फिर दहेज हत्या की भयावह कहानी सामने आई है। थाना देहात क्षेत्र के प्रहलादनगर में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कौन थी मृतका? कैसे हुई शादी?
मृतका की पहचान खुशबू (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी शादी 29 नवंबर 2024 को सिंभावली थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी दिपांशु से हुई थी। भाई विक्रम उर्फ बिट्टू (निवासी भजनपुरा, दिल्ली) ने बताया कि उन्होंने बहन की शादी पूरे सम्मान और भरपूर दहेज के साथ की थी।
शादी के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न
विक्रम के अनुसार, शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष की असली मानसिकता सामने आ गई। पति दिपांशु, ससुर, सास और ननद लगातार दहेज में अतिरिक्त सामान और नकद पैसे की मांग करने लगे। जब खुशबू ने विरोध किया, तो उसके साथ शारीरिक और मानसिक हिंसा शुरू हो गई।
किराए के मकान में रहने लगी थी खुशबू
लगातार विवादों के चलते करीब तीन-चार महीने पहले, दिपांशु उसे गढ़ रोड स्थित प्रहलादनगर के एक किराए के मकान में ले गया था। बताया जा रहा है कि यह मकान दिपांशु के एक मित्र का था।
मौत से कुछ घंटे पहले किया था फोन
खुशबू ने घटना के दिन सुबह अपने भाई को फोन कर बताया था कि दिपांशु ने फिर मारपीट की है और दहेज की मांग दोहराई है। वह बेहद घबराई हुई थी। कुछ ही घंटे बाद, करीब 11:30 से 12 बजे के बीच, दिपांशु के दोस्त ने परिवार को खुशबू की मौत की सूचना दी।
गले पर थे रस्सी के निशान
परिजनों ने जब शव देखा तो गले पर रस्सी के गहरे निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि खुशबू की गला घोंटकर हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चचेरे भाई ने की चचेरे भाई की हत्या, रुपये के विवाद में चली दांव
यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां रुपये के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की दांव से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
यह था पूरा घटनाक्रम
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमित निवासी गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया, अपने चचेरे भाई सौरभ के साथ औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी करता था। दोनों गांव शेखपुर खिचरा में एक मकान में किराए पर रह रहे थे। गुरुवार को दोनों ने साथ शराब पी और इसी दौरान रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सौरभ ने घर में रखी दांव से अमित की गर्दन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमित को सौरभ खुद ही सनराइज अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक अमित के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजनो ने इस खबर से स्तब्ध हैं कि उनका बेटा अपने ही चचेरे भाई के हाथों मारा गया।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों ने सुबह साथ शराब पी थी, जिसके बाद झगड़ा हुआ और मामला हत्या तक पहुंच गया। हत्यारोपी सौरभ को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दांव भी बरामद कर ली गई है।
क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ
इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि,“हत्यारोपी सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हर बिंदु पर जांच जारी है। मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गांव में इस हृदय विदारक घटना से सनसनी फैल गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge