Lucknow News: 20 साल पहले दामाद के साथ भागकर आई महिला... झगड़े के बाद अब पेड़ से लटकता मिला शव' जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: बीबीडी थाना क्षेत्र में 45 साल की एक महिला का शव जुग्गौर नरेंदी गांव में जामुन के पेड़ से सोमवार सुबह लटकता हुआ मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 July 2025 12:45 PM IST
Lucknow News: 20 साल पहले दामाद के साथ भागकर आई महिला... झगड़े के बाद अब पेड़ से लटकता मिला शव जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
X

Lucknow Crime News

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ क्व बीबीडी थाना क्षेत्र में 45 साल की एक महिला का शव जुग्गौर नरेंदी गांव में जामुन के पेड़ से सोमवार सुबह लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान संतकबीरनगर जिले के रहने वाली शकुंतला के रूम में हुई है। मृतका अपने दामाद के साथ बीबीडी थानाक्षेत्र में जुग्गौर नरेंदी गांव में कई सालों से रह रही थी।

स्थानीय बोले- दामाद के साथ भाग कर आई थी, झगड़े के बाद कि आत्महत्या

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर बताया कि मृतका शकुंतला 20 साल पहले अपने दामाद अरविंद के साथ भागकर आ गयी थी और तब से इसी गांव में दामाद के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करके पेट पालती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात शकुंतला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद शकुंतला ने जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतका का दामाद अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों इसे हत्या के एंगल से भी देखकर दामाद पर आरोप लगा रहे हैं।

आरोपी की तलाश के साथ मामले की जांच में जुटी पुलिस

बीबीडी थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि गांव के प्रधान की ओर से इस मामले की जानकारी दी गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि मृतका अपने दामाद के साथ कई सालों से यहां रह रही थी। वहीं, मृतका के पति की भी करीब 13 साल पहले मौत हो चुकी है। घटना के बाद से मृतका का दामाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!