Lucknow News: 'पत्नी के मन में भरी नफरत... चीर दिया दिल', सास-ससुर के हत्यारे दामाद के चेहरे पर नहीं दिखा कोई गम, बेटी की मांग- 'फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चले केस'

Lucknow News: इस मामले में मां बाप के अंतिम संस्कार के बाद उनकी बेटी यानी दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की पत्नी ने इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 July 2025 10:33 AM IST (Updated on: 5 July 2025 11:10 AM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग स्थित गढ़ी कनौरा विजयनगर में रेलवे सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त सिपाही अनंत राम और उनकी पत्नी आशा देवी की उनके दामाद ने चाकुओं से वार करके उनकी हत्या कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर आरोपी दामाद को गिरफ्तार करने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया, जिसके बाद दोनों के शवों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार हुआ।

वहीं, पुलिस का कहना है कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी दामाद जगदीप के चेहरे पर इस हत्याकांड को लेकर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी के दिल में उसके ही मां बाप ने नफरत भरी थी, जिसके चलते आरोपी ने सास ससुर का दिल ही चीर दिया। वहीं, इस मामले में मां बाप के अंतिम संस्कार के बा उनकी बेटी यानी दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की पत्नी ने इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है।

आरोपी बोला- 'पत्नी को भड़का रहे थे सास ससुर... इसलिए कर दी हत्या'

गिरफ्तारी के बाद आरोपी जगदीप से हुई पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी पूनम बीते अप्रैल महीने से अपने मायके रह रही थी। उसे उसके मां बाप भड़का रहे थे, जिसके चलते वह ससुराल छोड़कर मायके आ गयी। इतना ही नहीं, आरोपी ने कहा कि सास ससुर के कहने पर ही पत्नी ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। बच्चों से मिलने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ती थी। पत्नी और सास ससुर के कहने पर पत्नी ने बेटे को जम्मू भेज दिया। उसने कहा कि बेटे से मिलने के बहाने पत्नी को मनाने पहुंचा था, वहां झगड़ा शुरू हो गया। उसने कहा कि मेरे लिए पत्नी के मन में नफरत भरने वाले सास ससुर के दिन को चीर दिया।

पोस्टमार्टम में मृतक सास ससुर के शरीर में मिले चाकू के 1 दर्जन से अधिक घाव

घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद जगदीप को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक सास ससुर अनंत राम और उनकी पत्नी आशा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों के शरीर पर एक दर्जन से अधिक चाकू से हुए घाव के निशान मिले हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि ससुर अनंत राम के शरीर पर कुल 18 घाव मिले, जिसमें 6 सीने पर हैं और 3 तीन हाथ पर भी हैं। वहीं, मृतक सास आशादेवी के शरीर पर कुल 15 घाव के निशान हैं, जिसमें 6 चेस्ट पर थे।

बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार, बेटी ने की फास्ट-ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग केस

पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को बेटे शुक्रवार को परिजनों को सौप दिया गया, जिसके बाद सास ससुर के शवों का उनकी बेटी यानी आरोपी की पत्नी पूनम ने परिजनों के साथ वीआईपी रोड स्थित बैकुंठ धाम पहुंचकर अंतिम संस्कार किया। शवों को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सूरज ने दी। पूनम के भाई सूरज ने कहा कि जीजा के जेल जाने के बाद अब बहन व बच्चों पर उनके परिवार से खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाए। वहीं, आरोपी की पत्नी पूनम ने इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है। बैकुंठ धाम के मौजूद मृतक सास ससुर के परिजनों ने आरोपी दामाद को फांसी की सजा सुनाने की मांग की है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!