×

Hapur News: उधार सामान न देने पर युवक को कैफे में घुसकर पीटा, वीडियो वायरल; चार पर केस दर्ज

Hapur News: आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Avnish Pal
Published on: 8 July 2025 3:30 PM IST
X

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन के पास एक कैफे में उधारी न देने के विवाद को लेकर कुछ युवकों ने जमकर बवाल किया। कैफे मालिक के साथ मारपीट की गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने एक नामजद समेत चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

नगर के मोहल्ला भंडापट्टी निवासी अलीम ने बताया कि उनका बुलंदशहर रोड पर बीबीए नाम से कैफे है। सोमवार शाम करीब पांच बजे वह अपने कैफे पर मौजूद थे। उसी दौरान मोहल्ला सिकंदरगेट निवासी सुफियान तीन अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और उधारी न देने को लेकर विवाद करने लगा। आरोप है कि सुफियान व उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए अलीम के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में अलीम घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंचे उनके भाई नदीम और शहजाद ने किसी तरह बचाया। इसके बाद आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

परिजनों के साथ पहुंचा पीड़ित थाने

पीड़ित अलीम ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुफियान समेत चार युवकों के खिलाफ मारपीट, धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या बोले नगर सीओ

इस संबंध में सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story