Hapur News: बाबूगढ़ में भीड़ का कहर: चोर समझकर युवक की पुलिस के सामने पिटाई, वीडियो वायरल

Hapur News: स्याना रोड स्थित कुचेसर चौपला पर एक युवक को महज संदेह के आधार पर भीड़ ने चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी सरेआम पिटाई कर दी।

Avnish Pal
Published on: 2 Aug 2025 8:54 PM IST
Crowd roars in Babugarh: Thief understands youth beaten in front of police, Video Viral
X

बाबूगढ़ में भीड़ का कहर: चोर समझकर युवक की पुलिस के सामने पिटाई, वीडियो वायरल (Photo- Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक शर्मनाक और चिंताजनक घटना सामने आई। स्याना रोड स्थित कुचेसर चौपला पर एक युवक को महज संदेह के आधार पर भीड़ ने चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी सरेआम पिटाई कर दी। हैरानी की बात यह रही कि पूरी घटना के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने शुरू में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कैसे हुई घटना?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे एक युवक सड़क किनारे घूमता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों को वह संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। मामला हाथ से निकलता देख कुछ लोगों ने युवक को सड़क पर गिरा दिया और उस पर लात-घूंसों व लाठियों से हमला कर दिया।वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ हमलावर युवक पर डंडों से वार कर रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी मात्र मूकदर्शक बने खड़े हैं। जब भीड़ का उग्र रूप और बढ़ गया, तब जाकर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने लेकर गई।

युवक की पहचान और स्थिति

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक पास की एक प्लाईवुड फैक्टरी में मजदूरी करता है और संभवतः काम से लौट रहा था। अब तक की जांच में युवक के खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और उसकी पहचान की पुष्टि की जा रही है।

भीड़तंत्र बनाम कानून व्यवस्था

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि भीड़तंत्र समाज में किस कदर बेलगाम होता जा रहा है। बिना किसी पुख्ता सबूत के किसी को अपराधी मानकर सार्वजनिक रूप से सज़ा देना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवता के नाम पर एक कलंक भी है। सबसे गंभीर पहलू यह है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरे सवाल खड़े करता है।

पुलिस की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई

थाना बाबूगढ़ प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक फिलहाल सुरक्षित है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। भीड़ में शामिल उपद्रवियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!