CBI निदेशक प्रवीण सूद को मिला सेवा विस्तार, 12 महीने और रहेंगे जांच एजेंसी के मुखिया

केंद्र सरकार ने CBI निदेशक प्रवीण सूद के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही वह आगामी एक साल तक देश की प्रमुख जांच एजेंसी का नेतृत्व करते रहेंगे। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 7 May 2025 9:27 PM IST
CBI Director Praveen Sood
X

CBI Director Praveen Sood (Photo: Social Media)

CBI Director Praveen Sood Extension: केंद्र सरकार ने CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक अतिरिक्त वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सूद अब अगले साल तक देश की शीर्ष जांच एजेंसी का नेतृत्व करते रहेंगे। उनका मौजूदा कार्यकाल 25 मई को समाप्त होने वाला था।

प्रवीण सूद के कार्यकाल विस्तार को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं। दरअसल, इसी सप्ताह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। बैठक का उद्देश्य नए CBI निदेशक के नाम पर सहमति बनाना था, लेकिन किसी एक नाम पर आम राय नहीं बन सकी।



सूत्रों के अनुसार, आम सहमति नहीं बन पाने के कारण वर्तमान निदेशक के कार्यकाल को एक वर्ष तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। हालांकि खबर है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस विस्तार पर असहमति जताई थी।

कौन हैं प्रवीण सूद

प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। सीबीआई प्रमुख बनने से पहले वे कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने 25 मई, 2023 को CBI निदेशक का पदभार संभाला था। हिमाचल प्रदेश मूल के सूद ने आईआईटी दिल्ली से अपनी शिक्षा पूरी की है। उन्हें मूल रूप से 2024 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन CBI निदेशक के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल दिए जाने के बाद अब उनका कार्यकाल बढ़ाकर मई 2026 तक कर दिया गया है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!