TRENDING TAGS :
JNU में रावण दहन के दौरान बवाल,उमर खालिद-शरजील की तस्वीरें लगीं तो बरसे जूते
दिल्ली के JNU में रावण दहन के दौरान लेफ्ट समर्थित छात्रों ने जूते फेंककर विवाद किया। पुतले पर उमर खालिद, शरजील इमाम की तस्वीरें थीं। ABVP ने अशांति फैलाने का आरोप लगाया।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रावण दहन के दौरान भारी बवाल हुआ। ABVP ने आरोप लगाया कि लेफ्ट समर्थित छात्रों ने जूते फेंककर कार्यक्रम में बाधा डाली। ABVP नेता प्रवीण कुमार ने कहा कि लेफ्ट संगठन जानबूझकर अशांति फैला रहे हैं। रावण के पुतले के 10 सिरों पर दिल्ली दंगों की साजिश के आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम सहित कई अन्य लोगों की तस्वीरें लगाई गई थीं।
जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने ABVP पर धर्म का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ABVP ने रावण दहन कार्यक्रम में उमर खालिद और शरजील इमाम की तस्वीरें रावण के रूप में लगाईं, जबकि दोनों पिछले पांच साल से जेल में हैं और अभी भी ट्रायल का सामना कर रहे हैं। जेएनयू छात्र संघ ने सवाल किया कि जब मामला अदालत में लंबित है, तो ABVP कैसे उन्हें सार्वजनिक तौर पर दोषी ठहरा सकती है। JNUSU ने बताया कि देश-विदेश के बुद्धिजीवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी इन मामलों पर अपनी चिंता जता चुके हैं।
रावण दहन को लेकर JNUSU के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा, आज विजयदशमी के मौके पर JNUSU ने नक्सली सोच और नक्सल जैसे रावण के 'दहन' का आह्वान किया था। नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि में दुर्गा पूजा JNU में होती है और विजयदशमी पर प्रतिमा विसर्जन भी होता है। इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली जाती है।
सबसे पहले साबरमती में ‘रावण दहन’ किया गया, जिसमें अफजल गुरु, उमर खालिद, शरजील इमाम, जी साई बाबा, चारु मजूमदार जैसे नक्सली विचारधारा रखने वालों की तस्वीरें लगाई गई थीं। जब शोभायात्रा कैंपस में निकाली जा रही थी, तभी लेफ्ट पार्टियों के लोग साबरमती टी पॉइंट पर मौजूद थे, क्योंकि वे वहां पुतला दहन का कार्यक्रम कर रहे थे।
उन्होंने जानबूझकर शोभायात्रा में बाधा डालने की कोशिश की। पहले उन्होंने अपना स्थान बदला और फिर साबरमती टी पॉइंट पर आकर जुट गए। जैसे ही हमारी शोभायात्रा वहां पहुंची, लेफ्ट समर्थकों ने उस पर जूते-चप्पल फेंके। इस हमले में यात्रा में शामिल कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। हम इस घटना की शिकायत लेकर पुलिस के पास जाएंगे।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


