Hapur News: हापुड़ में एबीवीपी का आक्रोश फूटा,मशाल यात्रा में छात्र-युवाओं ने जताया रोष

Hapur News: बाराबंकी में अवैध एलएलबी कोर्स और छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में हापुड़ में एबीवीपी ने मशाल यात्रा निकाली।

Avnish Pal
Published on: 5 Sept 2025 9:45 PM IST
Hapur News: हापुड़ में एबीवीपी का आक्रोश फूटा,मशाल यात्रा में छात्र-युवाओं ने जताया रोष
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में बिना मान्यता संचालित एलएलबी कोर्स को लेकर मचा विवाद अब हापुड़ तक पहुंच गया। बाराबंकी में जब छात्र विरोध कर रहे थे, तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे पूरे छात्र समुदाय में गुस्से की लहर दौड़ गई। इस घटना के विरोध में शुक्रवार शाम हापुड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया।

मशाल यात्रा और नारेबाजी

तहसील चौराहे से नगर पालिका तक निकाली गई मशाल यात्रा में छात्रों ने “शिक्षा का अपमान बर्दाश्त नहीं” जैसे नारे लगाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। छात्रों का कहना था कि बाराबंकी में निर्दोष छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज से न केवल उनका भविष्य खतरे में है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान हुआ है।

एबीवीपी ने चेतावनी दी

जिला संयोजक आकाश शर्मा ने कहा की बाराबंकी में विद्यार्थियों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया गया। यह छात्र हित और लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला है। अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो एबीवीपी सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगा।एबीवीपी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी पुलिस अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई हो।

भारी संख्या में छात्रों की मौजूदगी

मशाल यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र और कार्यकर्ता शामिल थे। प्रमुख कार्यकर्ताओं में सागर कौशिक, आकाश शर्मा, तुषार भारद्वाज, अंजली मिश्रा, अमन ठाकुर और अनुज वर्मा शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान सभी गली-चौराहे छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ गूंजते रहे।

छात्रों का सवाल,न्याय कब मिलेगा?

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक विश्वविद्यालय ही बिना मान्यता कोर्स चला रहा है, तो छात्रों की गलती कहां है? पुलिस का उन पर लाठीचार्ज करना पूरी तरह से अन्याय है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!