TRENDING TAGS :
हापुड़: स्कूल में कक्षा 6 के छात्र की पिटाई, शिक्षिका समेत तीन शिक्षकों पर केस
Hapur News: हापुड़ स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, तीन शिक्षकों पर केस दर्ज
Hapur News
Hapur News:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता रोड स्थित किड्स कैसल पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका सहित तीन शिक्षकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित छात्र के पिता वेद प्रकाश, जो गांव ततारपुर के निवासी हैं, ने बताया कि उनका बेटा अंकुश (कक्षा 6) सोमवार को स्कूल गया था। आरोप है कि शिक्षिका राखी, शिक्षक विपिन और कपिल ने उसे कथित तौर पर एक कमरे में बंद कर डंडों से बेरहमी से पीटा। पिटाई इतनी बर्बर थी कि बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और डर के कारण कुछ देर तक बोल भी नहीं पा रहा था।
घटना के बाद मचा हड़कंप
किसी तरह घर लौटे अंकुश ने परिजनों को आपबीती बताई। जब माता-पिता ने बच्चे के शरीर पर चोट के निशान देखे तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे तत्काल स्कूल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।
फीस विवाद का आरोप
पीड़ित के पिता वेद प्रकाश का आरोप है कि शिक्षकों ने फीस न भरने के विवाद के चलते उनके बेटे को जानबूझकर प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि मासूम को कमरे में बंद कर डंडों से मारा गया, जिससे उसका शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का शोषण हुआ। उन्होंने बेटे के इलाज और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिक्षिका राखी, शिक्षक विपिन और कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घायल छात्र का मेडिकल कराया और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी का कहना है कि आरोप सिद्ध होने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद क्षेत्र में अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर स्कूल के अंदर ही बच्चों की सुरक्षा नहीं हो सकती, तो यह शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!