Bareilly News: प्राइवेट स्कूल की अध्यापिका पर बच्चे को पीटकर बाल काटने का लगा आरोप

Bareilly News: प्राइवेट स्कूल के टीचर के द्वारा कक्षा दो के छात्र के साथ की गई बाल काटने और पिटाई करने की बर्बरता का मामला सामने आया है।

Sunny Goswami
Published on: 21 Aug 2025 4:24 PM IST
Private school teacher accused of beating child to cut hair, both parties complain to police
X

प्राइवेट स्कूल की अध्यापिका पर बच्चे को पीटकर बाल काटने का लगा आरोप, दोनों पक्षों ने की पुलिस से शिकायत (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली जनपद के मीरगंज क्षेत्र में सचालित एक प्राइवेट स्कूल में कार्यरत अध्यापिका के द्वारा कक्षा दो के छात्र के साथ की गई बाल काटने और पिटाई करने की बर्बरता का मामला सामने आया है। परिजनों ने मीरगंज कोतवाली पुलिस को विगत दिवस दी गई शिकायत में अध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि पुलिस को दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर निवासी नेहा पत्नी सुनील कुमार का कहना है कि उसका पुत्र क्षेत्र के गांव परौरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो मेंं पढ़ता है। वह विगत 20 अगस्त को स्कूल गया था। नेहा का आरोप है कि स्कूल की शिक्षिका ने उसके बच्चे से किसी बात पर इर्ष्या रखती है और उसने इसी के चलते उसके बच्चे को पहले उसके बच्चे को मारा पीटा और उसके बाल काटने तक की बर्बरता कर दी।इस मामले की जब शिकायत स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा से की गई तो उन्होंने भी गाली गलौंच करते हुए धमकी दी, कि जो चाहे कर लो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद उसने मीरगंज कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तहरीर दी है।

प्राइवेट स्कूल प्रबंधक राजीव शर्मा बोले-

उपरोक्त मामले में जब आरएमएस स्कूल परौरा के प्रबंधक राजीव शर्मा से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार व मनगढंत बताया और कहा कि बच्चे के पिता ने मोबाइल पर बातचीत करते हुए भददी भददी गाली गलौंच कर धमकी दी है। उन्होंने भी पुलिस को तहरीर दी है।

मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने उपरोक्त के संदर्भ में बताया कि बच्चे की मां नेहा और स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। और जांच उपरांत ही जो दोषी पाया जायेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!