×

'पहले की जबरदस्ती फिर कपड़े उतरवाए... 'हाइफाई' स्कूल की टीचर ने स्टुडेंट के साथ किया ऐसा गंदा काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Mumbai Teacher Student Case: मुंबई के एक जाने माने स्कूल की टीचर द्वारा अपने ही छात्र के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है।

Sonal Verma
Published on: 2 July 2025 2:27 PM IST
Mumbai teacher student case
X

Mumbai teacher student case

Mumbai Teacher Student Case: मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल सें टीचर-स्टुडेंट के पवित्र संबंध को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां स्कूल की अंग्रेजी की टीचर पर नाबालिक छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। इस आरोप के तहत मुंबई पुलिस ने स्कूल की अंग्रेजी की टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारि के मुताबिक, कई बार टीचर ने छात्र का यौन शोषण किया था। कई बार यौन शोषण करने के साथ ही टीचर नाबालिक छात्र को शराब भी परोसती था और 5 स्टार होटलों में भी ले जाती थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाली टीचर की उम्र 40 साल बताई जा रही है, वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। वहीं, पीड़ित छात्र की उम्र 16 साल की बताई जा रही है।

जबरन उतरवाए कपड़े

मीडिया रिपोर्ट की माने तो टीचर छात्र को अपनी कार में लेकर एक सूनसान स्थान पर गई और जबरन उसके कपड़े उतरवा दिए और शोषण किया। छात्र के परेशान होने पर टीचर ने उसे एंटी एन्जाइटी पिल्स भी दीं।

ऐसे शुरू हुआ यौन शोषण का मामला

खबर है कि नाबालिक छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाली अंग्रेजी टीचर साल 2023 में हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान डांस ग्रुप बनाने के समय कई बार छात्र के संपर्क में आई थी। इसी समय वह छात्र के प्रति आकर्षित हो गई फिर जनवरी 2024 में पहली बार उसने छात्र के साथ संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा।


एक साल से ज्यादा समय से चल रहा यौन शोषण का सिलसिला

पुलिस ने बताया कि यौन शोषण का यह सिलसिला एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है। जब परिवार ने छात्र के व्यवहार में बदलाव देखा तो उसने कथित तौर पर खुलकर यौन शोषण की बात बताई। हालांकि, परिवार को लगा कि स्कूल पास करने में कुछ ही महीनें बाकी हैं तो अभी चुप रहना ही सही रहेगा। उन्हें उम्मीद थी कि टीचर बच्चे का पीछा छोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही पुलिस ने बताया कि इस साल छात्र बोर्ड परीक्षा पास कर गया, लेकिन वह डिप्रेशन में था। मामले ने दोबारा तूल तब पकड़ा, जब टीचर ने घरेलू नौकर के जरिए बच्चे से फिर संपर्क साधने की कोशिश की। उसने संदेश भिजवाया कि वह मिलना चाहती है। पुलिस ने कहा, 'तब परिवार ने हमारे पास आने का फैसला किया और केस दर्ज कराया।'

सहेली को बनाया संपर्क करने का जरिया

जब पीड़ित छात्र ने टीचर से दूरी बनाना शुरू कर दिया तो टीचर ने उसकी एक महिला मित्र के जरिये छात्र से संपर्क किया। इस मामले में उस दोस्त के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story