TRENDING TAGS :
Azamgarh News: एस आईटी की जांच में संस्कृत विद्यालय के 22 अध्यापकों का रुका वेतन, शिक्षकों में मचा हड़कंप
Azamgarh News: 22 शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक एसआईटी जांच पूरी नहीं हो जाती या विभागीय अधिकारियों का आदेश नहीं मिलता।
एस आईटी की जांच में संस्कृत विद्यालय के 22 अध्यापकों का रुका वेतन (photo: social media )
Azamgarh News: जनपद के सात अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में अनियमित भर्ती और वेतन भुगतान के मामले में चल रही एसआईटी जांच के बीच बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल के निर्देश पर 22 शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक एसआईटी जांच पूरी नहीं हो जाती या विभागीय अधिकारियों का आदेश नहीं मिलता। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि विभाग अनियमितताओं के मामलों में सख्ती से निपटने के लिए तैयार है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रभावित शिक्षकों और कर्मचारियों की संख्या में आगे बदलाव हो सकता है।वेतन अवरुद्ध किए गए शिक्षकों और कर्मचारियों में श्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रानी की सराय के इंद्रेश चतुर्वेदी, आराधना सिंह, अर्चना तिवारी;
श्री सांज्ञवेद संस्कृत महाविद्यालय हनुमानगढ़ी के आनंद मणि चतुर्वेदी, प्रियंका पांडेय, लिपिक मंगलदीप मिश्र
श्री राम संस्कृत पाठशाला बाझगांव झउवां के मिथिलेश कुमार मिश्र, सौरभ यादव, मंजू
श्री भवानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय पुनर्जी के पूर्णेंद्र द्विवेदी, मनीष द्विवेदी, शशिभूषण मौर्या, परिचायक सिंहासन, पांडेय, चंदन पांडेय, राजाराम चौहान, अश्विनी
श्री वैष्णो हरिहरदास संस्कृत माध्यमिक विद्यालय शेरपुर कुटी के रामप्रसाद दुबे, बबीता निषाद, कृष्णा यादव, सुरेखा यादव
श्री भुवाल स्मारक महाविद्यालय की गीता पटेल
श्री हरि शंकर संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय किशुनदासपुर के अमरनाथ राय शामिल हैं।
आदेश के बाद ही वेतन जारी किए जाएंगे
जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने कहा, एसआईटी जांच के अंतिम निर्णय या उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही वेतन जारी किए जाएंगे। इस कार्रवाई से शिक्षकों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है, और भविष्य में और प्रकरण सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!