TRENDING TAGS :
Auraiya News: स्कूल विलय के विरोध में भड़के ग्रामीण, अभिभावकों ने जताई नाराज़गी
Auraiya News: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को एक किलोमीटर के दायरे में स्थित अन्य स्कूलों में विलय की नीति का ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया।
स्कूल विलय के विरोध में भड़के ग्रामीण (photo: social media )
Auraiya News: औरैया ज़िले के अजीतमल ब्लॉक के ग्राम सुरायदा में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के संभावित विलय के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को एक किलोमीटर के दायरे में स्थित अन्य स्कूलों में विलय की नीति का ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया। उनका कहना है कि जब सरकार हर गांव में विद्यालय खोलने की योजना पर काम कर रही है, तो फिर बच्चों को दूसरे गांव के स्कूल में क्यों भेजा जाए?
अभिवावको ने लगाया आरोप
अभिभावकों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है, जिससे वे बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने को मजबूर हो जाएं। इससे ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा और शिक्षा का अधिकार केवल आर्थिक रूप से सक्षम लोगों तक सीमित रह जाएगा।
प्रदर्शन में अशोक कुमार, महीपाल सिंह, मिथिलेश, प्रभा देवी, विजय लक्ष्मी, सोनी चौहान, प्रदीप कुमार, जगदीश नारायण और गंगाश्री सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने स्कूल बंद न करने की मांग की और सरकार से पुनर्विचार की अपील की।
प्रधानाध्यापक ने बुलाई आपात बैठक
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सुरायदा में प्रधानाध्यापक ऋषि दीक्षित ने स्कूल विलय के मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की आपात बैठक बुलाई। एसएमसी अध्यक्ष चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्राम प्रधान ब्रह्मानंद दोहरे, एसएमसी उपाध्यक्ष नेहरू कुमार सहित तमाम अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से स्कूल के विलय प्रस्ताव का विरोध किया गया और निर्णय लिया गया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेजकर स्कूल को यथावत रखने की मांग की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार स्कूलों का विलय करती रही तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और शिक्षा का स्तर भी गिरेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!