UP Teacher Vacancy 2025: खुशखबरी! यूपी में निकलने वाली हैं बंपर शिक्षक भर्तियां, जानें कब आयेगा नोटिफिकेशन

UP Teacher Vacancy 2025 Notification: यूपी में जल्द ही बड़े लेवल पर शिक्षकों की भर्ती होने वाली है। भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत जल्द ही आने की संभावना है।

Sonal Verma
Published on: 23 Jun 2025 1:58 PM IST (Updated on: 23 Jun 2025 2:03 PM IST)
UP Teacher Vacancy 2025
X

UP Teacher Vacancy 2025

UP Teacher Vacancy 2025 Notification: यूपी में कई उम्मीदवार काफी समय से शिक्षक भर्ती की राह देख रहे हैं । इन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। यूपी में जल्द ही 50 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती जारी करने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए कार्मिक विभाग की ओर से ड्राफ्ट बनाया जा रहा है। ये ड्राफ्ट तैयार होने के बाद यूपी चयन आयोग को भेजा जाएगा, जहां से पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इस शिक्षक भर्ती के माध्यम से प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के पदों पर भर्ती की जायेगी।


काफी समय से है इन भर्तियों का इंतजार

यूपी में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक यूपी टीईटी (UP TET),टीजीटी (TGT), पीजीटी(PGT) जैसी परीक्षाएं पास कर रखी हैं लेकिन भर्ती नहीं निकले के कारण कुछ अभ्यर्थी प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं या संविदा पर काम कर रहे हैं या बेरोजगार हैं। वह काफी समय से शिक्षक भर्ती आने की राह देख रहे हैं । लेकिन अब यूपी में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में 50 हजार से अधिक पदों पर फंसी शिक्षक भर्ती शुरू करने का रास्ता जल्द ही साफ होने जा रहा है। इन भर्तियों के लिए कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है। प्रारूप तैयार होने के बाद संबंधित विभाग नई भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेज देंगे। जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जल्द आयेगा शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन

बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में काफी समय से शिक्षक पदों पर भर्तियों नहीं हुई हैं क्योंकी इसके लिए अभी तक संबंधित विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा ही नहीं दिया गया। रिक्त पदों की पूरी जानकारी देन को लेकर यूपी शिक्षा चयन आयोग के प्रतिनिधियों और बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों के बीच 10 बैठकें होने के बाद भी अधियाचन के प्रारूप पर विवाद बना रहा, लेकिन अब विवाद खत्म होने के बाद कार्मिक विभाग अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है। इस कार्य को पूरा होने में करीब एक महानें का समय लग सकता है। तैयार प्रारूप संबंधित विभागों और आयोग को भेजा जाएगा। प्रारूप तैयार होने से लेकर अधियाचन मिलने तक लगभग दो महीने का समय लग सकता है.। इसके बाद नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।


भर्तियों को लेकर संबंधित विभागों का टाल-मटोल करने वाला रवैया

यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर संबंधित विभागों का टाल-मटोल करने वाला रवैया सामने आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर संबंधित विभागों ने समय से अधियाचन भेज दिया होता तो अब तक परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के तकरीबन 30 हजार पदों अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 20 हजार से अधिक पदों और अशासकीय महाविद्यालयों में तकरीबन डेढ़ हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी होती।

1 / 2
Your Score0/ 2
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!