TRENDING TAGS :
Fatehpur News: स्लग-स्कूल बंद कराने गए शिक्षकों को गेट बंद कर ग्रामीणों ने बनाया बंधक,दूसरे स्कूल में बच्चों को भेजने का कर रहे विरोध,अधिकारी नही उठा रहे फोन
Fatehpur News: जिले में प्रदेश सरकार के आदेश पर जिन भी प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों की संख्या 50 से कम होगी उन स्कूलों को पास के गांव में मर्ज कर बच्चों को उन स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा जायेगा।
Fatehpur News
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में प्रदेश सरकार के आदेश पर जिन भी प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों की संख्या 50 से कम होगी उन स्कूलों को पास के गांव में मर्ज कर बच्चों को उन स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा जायेगा।प्रदेश सरकार के आदेश पर जिले के भिटौरा ब्लाक के भटपुरवा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक साधना सोनी जब दो अन्य टीचर के साथ प्राथमिक विद्यालय पहुची और बच्चों को पास के गांव नारायणपुर ने जाने लगी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए।स्कूल के गेट पर ताला बंद कर शिक्षकों को बंधक बना लिया।
ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन मिलना शुरू किया तो किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने फोन नही उठाया।जिससे शिक्षक डरे हुए हैं।इंचार्ज प्रधानाध्यापक साधना सोनी ने बताया कि स्कूल में 25 बच्चों की संख्या है जिस कारण से प्रदेश सरकार के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी का फोन आया था कि आपके स्कूल को नारायण पुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है।सभी बच्चों को लेकर वही जाए और वही पर बच्चों को भोजन भी मिलेगा।बच्चों के परिजनों के साथ मीटिंग भी होगी।जब हम सुबह स्कूल आये और अभिभावकों को बताया तो गांव के लोगो ने स्कूल का गेट बंद कर हम लोगों को बंद कर दिया।खंड शिक्षा अधिकारी को फोन लगा रहे हैं लेकिन फोन नही उठ रहा है।
वही ग्रामीण राम नरेश,अनीसा, मनोज सिंह ने कहा कि हम लोगों के बच्चों को गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नारायण पुर गांव में स्कूल में पढ़ने के भेजने को कहा जा रहा है।हम लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गांव से बाहर दूसरे स्कूल में पढ़ने के लिए नही भेजने वाले है चाहे बच्चे स्कूल न जाये हम दूसरे स्कूल नही भेजेंगे।अभी एक दिन बिना बताए सभी बच्चों को टीचर नारायण पुर गांव ले गई थी।वहां से छुट्टी के बाद जब बच्चे घर आ रहे थे तो रास्ते में बंदरो के झुंड ने घेर लिया था।जिससे बच्चों को डर के कारण बुखार आ गया है।हम लोग अपने बच्चों को दूसरे गांव पड़ने के लिए भेजने वाले नही है।
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के फोन पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन नही उठा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!