TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: परिषदीय विद्यालय मर्ज करने पर भड़के अभिभावक, शिक्षकों को बनाया बंधक
Bulandshahr News: मामले को लेकर BSA ने ओर थाना पुलिस ने अभिभावकों से वार्ता कर शिक्षकों को मुक्त कराया और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पड़ोस के गांव के स्कूल भेजने की अपील की है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी सरकार की बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कम विद्यार्थियों वाले विद्यालयों को मर्ज करने की नीति के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में अभिभावकों का गुस्सा उस समय फुट गया जब विकासखंड ऊंचागांव के शकरपुर गांव के बच्चों को शिक्षकों द्वारा नजदीकी गांव चठेरा के स्कूल में ले जाया जा रहा था। स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए स्कूल दूसरे गांव में बच्चों को भेजने से इनकार कर दिया और शिक्षकों को एक कमरे में बैठा लिया। मामले को लेकर BSA ने ओर थाना पुलिस ने अभिभावकों से वार्ता कर शिक्षकों को मुक्त कराया और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पड़ोस के गांव के स्कूल भेजने की अपील की है।
अभिभावक बोले..बच्चों की सुरक्षा के नहीं करेंगे समझौता
मंगलवार को ऊंचा गांव ब्लॉक के शकरपुर स्थित प्राथमिक विद्याल के बच्चों को पड़ोसी गांव चठेरा की परिषदीय विद्यालय भेजने की तैयारी चल रहीं थी कि अचानक ग्रामीण स्कूल पहुंच गए, ग्रामीणों ने सरकार की स्कूलों के मर्जीकरण पॉलिसी का विरोध किया। ग्रामीणों का दावा है कि 3-5 किमी की दूरी पैदल तय करके बच्चे दूसरे गांवों में जाएंगे, इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। बच्चों के साथ कोई घटना होने पर कौन जिम्मेदार होगा, हादसे की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर दूसरे गांव में पढ़ने के लिए बच्चों को भेजने से स्पष्ट इनकार कर दिया, ABSA और मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझने की बाद भी बच्चों को दूसरे गांव में भेजने से इंकार कर दिया। हालांकि बंधक शिक्षक मुक्त कर दिए गए।बड़ा सवाल ये है कि सरकार की मर्जीकरण पुलिस को लेकर पूर्व में न तो कोई अभियान चलाया गया, न ही अभिभावकों से सहमति ली गई। जिसके कारण अभिभावकों का विरोध सामने आ रहा है।
बुलंदशहर में 509 परिषदीय विद्यालयों का होगा मर्जीकरण
मामले को लेकर बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.लक्ष्मीकांत पांडे का कहना है कि जनपद में कुल 1862 सरकारी विद्यालय हैं, जिनमें से 509 ऐसे परिषदीय स्कूल हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या 50 से भी कम है। ऐसे विद्यालयों को मर्ज कर आधुनिक विद्यालयों से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में शकरपुर का विद्यालय को भी चठेरा गांव के विद्यालय में मर्ज किया गया है। जिले में 145 विद्यालयों को अब तक मर्ज किया जा चुका है, इन्हें ‘मॉर्डन स्कूल’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!