Sambhal News: सरकारी स्कूल के 'नशेड़ी शिक्षक' ने बच्चों को पीट-पीटकर कर दिया लहूलुहान, जानें क्या है

Sambhal News: पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शराब और गुटखे के नशे में धुत सहायक अध्यापक नवनीत कुमार बच्

Satish Siingh
Published on: 26 Aug 2025 10:17 PM IST
Government School Nashedi Teachers Beat Children
X

सरकारी स्कूल के 'नशेड़ी शिक्षक' ने बच्चों को पीट-पीटकर कर दिया लहूलुहान (Photo- Newstrack)

Sambhal News: संभल से हिला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां मासूम बच्चों पर एक शिक्षक ने तानाशाह बनकर जुल्म ढा दिया। आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय बेरनी के इस शिक्षक ने दर्जनभर छात्र-छात्राओं की डंडों से ऐसी पिटाई की कि कई बच्चों को लहूलुहान हालत में पीएचसी भेजना पड़ा। आरोपी शिक्षक की करतूत के बाद गुस्साए अभिभावकों ने बच्चों के साथ स्कूल में हंगामा किया। वहीं इस पूरे मामले में संभल की BSA ने BEO से रिपोर्ट तलब करते हुए कार्रवाई की बात कही है।


दरअसल, आपको बता दें कि यह वही शिक्षक है जिस पर नशे और गुटखा खाकर स्कूल में आने की आदत का आरोप है। ग्रामीणों और अभिभावकों के मुताबिक मंगलवार को विकासखंड बनियाखेड़ा के गांव बेरनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शराब और गुटखे के नशे में धुत सहायक अध्यापक नवनीत कुमार बच्चों पर टूट पड़ा। वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका शीतल गुप्ता ने भी साफ-साफ माना है कि बच्चों की बेरहमी से पिटाई हुई है।


वही घटना के बाद गुस्साए अभिभावक और ग्राम प्रधान स्कूल पहुंच गए फिर क्या था, विद्यालय परिसर में घंटों हंगामा चला नारेबाज़ी हुई और पूरे माहौल में अफरातफरी मच गई यहां सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि यही वही अध्यापक है जिसे लगभग 2 माह पहले सस्पेंड कर दिया गया था।


लेकिन हैरानी तो तब होती है। जब शिक्षा विभाग ने इसे सिर्फ़ एक हफ़्ते पहले ही बहाल करके दोबारा बच्चों के बीच भेज दिया और आज उसी ने मासूमों की चीखें स्कूल की दीवारों तक पहुँचा दीं।


हालांकि पूरे मामले में बीएसए अलका शर्मा ने संज्ञान लिया है और कहा है कि बीईओ से रिपोर्ट तलब की गई है दोषी बच नहीं पाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


लेकिन बड़ा सवाल यही है कि जब नशे में धुत्त टीचर बच्चों की जिंदगियों से खेल रहा था तो आखिर शिक्षा विभाग सो क्यों रहा था? उधर पीड़ित बच्चों का कहना है कि बच्चे अपनी कक्षा में बैठे थे तभी शिक्षक नवनीत कुमार पहुंचे और उन्होंने पेड़ से टहनी तोड़कर बच्चों को बुरी तरह से पीटा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!