TRENDING TAGS :
Lucknow News: सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में भड़के अभिभावक! आरोपी टीचर की गिरफ्तारी के बाद फिर बढ़ा बवाल, सुरक्षा पर उठाए सवाल
Lucknow News: आरोपी टीचर की गिरफ्तारी के बाद भी मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ, जिसके बाद बुधवार को सेंट जोसेफ स्कूल के बाहर पहुंचे दर्जनों अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।
सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में भड़के अभिभावक (photo: social media)
Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बीते दिनों सातवीं की छात्रा के साथ स्कूल टीचर की ओर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे। मामले में लखनऊ पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर मोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टीचर की गिरफ्तारी के बाद भी मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ, जिसके बाद बुधवार को सेंट जोसेफ स्कूल के बाहर पहुंचे दर्जनों अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।
छात्रा से छेड़छाड़ के बाद भड़के अभिभावक, बच्चों की सुरक्षा पर उठाए सवाल
लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में अभिभावक सुबह से ही स्कूल गेट के बाहर इकट्ठा होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अभिभावकों का आरोप है कि कुछ दिन पहले स्कूल में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। उनका कहना है कि यह मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा है और प्रबंधन की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान माहौल इतना गरमा गया कि कुछ अभिभावकों और स्कूल गार्ड्स के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। इस दौरान मौके पर ठाकुरगंज पुलिस की गैरमौजूदगी ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया।
सुरक्षा में गंभीर चूक का लगा आरोप, मामला दबाने में जुटा स्कूल प्रबंधन
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चूक हो रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन उल्टे सवाल करता है या बातचीत से साफ इंकार कर देता है। इससे अभिभावकों का आक्रोश और बढ़ गया है। कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की समस्या नहीं बल्कि पूरे स्कूल के बच्चों की सुरक्षा का मामला है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मामले को दबाने की कोशिश की गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और जिला प्रशासन के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे।
छुट्टी के बाद बेटी को स्कूल लेने पहुंचे थे पिता
सहादतगंज स्थित फाजिलनगर के रहने वाले पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज में सेंट जोसेफ स्कूल में सातवीं की छात्रा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले की बात है कि वे अपनी बेटी को छुट्टी के बाद स्कूल लेने पहुंचे थे। काफी समय तक बेटी जब स्कूल के बाहर नहीं आई तो उन्होंने स्कूल के प्रबंधन से बेटी के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन प्रबंधन की ओर से बेटी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। पिता का कहना है कि कुछ देर बाद वे खुद ही स्कूल के भीतर दाखिल हुए तो अचानक सामने से उनकी बेटी रोते हुए उनके पास पहुंच गई।
रोते हुए मासूम ने पिता को बताई थी टीचर की करतूत
पीड़ित पिता का कहना है कि मौके पर जब बेटी से उसके रोने की वजह पूछी गई तो मासूम बिटिया ने बताया कि उसके स्कूल में पढ़ने वाले मैथ्स के टीचर मोहित मिश्रा की ओर से बीते 15 दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बेटी की ओर से यह भी आरोप लगाते हुए बताया गया कि जब वह वॉशरूम जाती है तो उसके मैथ्स के टीचर पीछे-पीछे आ जाते हैं और उसे गलत तरीके से छूते हैं। पीड़ित पिता का आरोप है कि बेटी की ओर से मैथ्स टीचर की हरकत की जानकारी मिलने के बाद जब वह प्रिंसिपल व स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने पहुंचे तो प्रबंधन की ओर से मैथ्स के टीचर को पिता के सामने नहीं लाया गया। इतना ही नहीं, पिता का आरोप है कि स्कूल की एक टीचर की ओर से उनकी बेटी को डराया व धमकाया भी गया।
पिता की शिकायत पर दर्ज हुई थी FIR, गिरफ्तार हुआ था आरोपी टीचर
घटना के बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय ठाकुरगंज थाने पर पहुंचकर आरोपी टीचर के खिलाफ एक लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!