×

Lucknow News: बहराइच से भागे दो मासूमों को वजीरगंज पुलिस ने लखनऊ में बचाया, मदरसे की पढ़ाई से नाराज़ थे बच्चे, बोले– 'हमें स्कूल में पढ़ना है'

Lucknow News: बहराइच से भागकर लखनऊ पहुंचे दो नाबालिग बच्चों को वजीरगंज पुलिस ने कैसरबाग बस अड्डे से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा। बच्चे मदरसे की पढ़ाई से नाराज़ थे और स्कूल में पढ़ना चाहते थे। पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता ने संभावित अनहोनी को समय रहते टाल दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 July 2025 12:50 AM IST
Lucknow news
X

Two Minor Boys Flee Madrasa in Bahraich Rescued by Lucknow Wazirganj Police

Lucknow News: लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दो नाबालिग बच्चों को न सिर्फ संरक्षण में लिया, बल्कि उन्हें उनके परिजनों के हवाले भी किया। यह दोनों बच्चे बहराइच जिले के ग्राम सहवापुर महिपाल सिंह (थाना फखरपुर) के रहने वाले हैं, जो घरवालों की ओर से मदरसे में पढ़ाने की ज़िद से नाराज़ होकर वहां से भाग निकले थे। शुक्रवार शाम करीब वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हाता चौकी को सूचना मिली कि कैसरबाग बस अड्डे के पास दो बच्चे लावारिस हालत में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षा में लिया।


बच्चों ने बताई घर से भागने के पीछे की वजह, C-Plan ऐप से मिली मदद

पुलिस पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें मदरसे में पढ़ाई पसंद नहीं है, वे स्कूल में पढ़ाई करना चाहते हैं। घरवालों की ओर से ज़बरदस्ती मदरसे में भेजे जाने से परेशान होकर वे बहराइच से भागकर लखनऊ आ गए। बच्चों की मासूम फरियाद ने पुलिस को भी भावुक कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चों से पूछताछ के बाद वजीरगंज पुलिस ने C-Plan ऐप की मदद से बच्चों के परिजनों का नंबर खोजा और तत्काल उनसे संपर्क करके बच्चों के बारे में उन्हें जानकारी दी। थोड़ी ही देर में परिजन लखनऊ पहुंच गए, जहां पूरी जानकारी लेने के बाद बच्चों को सकुशल सुपुर्द किया गया।

परिजनों से बोली पुलिस- बच्चों की इच्छाओं का करें सम्मान

पुलिस ने परिजनों को यह भी समझाया कि बच्चों की इच्छाओं का सम्मान करें और यदि वे स्कूल में पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें वहां पढ़ने दिया जाए। किसी प्रकार की जबरदस्ती से बचने की सलाह दी गई। बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली और वजीरगंज पुलिस का तहेदिल से आभार जताया। पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता और तेज कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story