Lucknow News: 'नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करके भागा आरोपी... छत से गिरकर आई चोट', लखनऊ की गाजीपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hemendra Tripathi
Published on: 8 July 2025 8:10 PM IST
Lucknow News
X

Minor Girl Sexually Assaulted in Lucknow, Accused Arrested by Ghazipur Police

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नाबालिग बच्चियों साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म से जुड़े मामलों को लखनऊ पुलिस बेहद गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी के चलते राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी देवकरन सिंह को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी को सिविल अस्पताल के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह इलाज के लिए पहुंचा था। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद देवकरन छत से कूदकर फरार हो गया था और उसके दोनों पैरों में चोटें आई थीं।

घर पर नहीं मिली बेटी तो पड़ोसी के यहां पहुंचे परिजन

ये पूरा मामला बीते 19 जून का है। पीड़िता के पिता ने थाना गाजीपुर में तहरीर देकर बताया कि रोज की तरह जब वे सुबह 4:30 बजे उठे तो उनकी 13 वर्षीय बेटी घर में नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद जब बेटी नहीं मिली तो परिवारजन उसकी तलाश में निकले और बेटी के परिचित देवकरन सिंह के किराए के मकान पर पहुँचे। पिता के अनुसार, पड़ोसी देवकरन का दरवाजा बंद था और काफी देर तक खटखटाने के बाद भी नहीं खुला, जिसके चलते परिजन कुछ दूरी पर छिपकर खड़े हो गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि देवकरन ने उनकी बेटी को घर से बाहर निकाला। खुद को घिरा देख वह छत से कूदकर भागने की कोशिश में घायल हो गया।

बेटी ने घर आकर सुनाई आपबीती, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

पिता के अनुसार, जब बेटी सुबह करीब साढ़े 8 बजे घर लौटी तो उसने अपनी मां को बताया कि देवकरन ने उसके साथ गंदी हरकत की है। आनन फानन में पिता ने थाने पर पहुंचकर तहरीर देते हुए शिकायत दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गाजीपुर पुलिस ने तत्काल धारा 65(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 127(2)/115(2)/351(2)/352 बीएनएस तथा 5/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि कर दी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने लगातार दबिश दी और 8 जुलाई को उसे सिविल अस्पताल के पास से पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों और जिलों से जानकारी जुटाई जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!