SRMU बवाल के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में ABVP के छात्रों का प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ लगे नारे

Lucknow News: SRMU विवाद के विरोध में लखनऊ विवि छात्रों का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Sept 2025 12:53 PM IST
SRMU बवाल के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में ABVP के छात्रों का प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ लगे नारे
X

Lucknow University protest ( Image - Credit- Newstrack)

Lucknow News: बाराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बीते सोमवार को LLB छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटने के मामले में हर तरफ छात्रों का भारी विरोध देखने को मिल रहा है। एक तरफ सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी हर्षित चौहान को सस्पेंड कर दिया। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ में भी विश्वविद्यालय के छात्रों का मंगलवार को भारी विरोध देखने को मिला।


लखनऊ विश्व विद्यालय के छात्रों के एक गुट ने विधानसभा पहुंचकर घटना पर रोष जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं, भारी संख्या में ABVP के कार्यकर्ताओं के अलावा छात्रों के दूसरे गुट ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या 3 पर इकट्ठा होकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के साथ साथ अन्य थानों की फोर्स और PAC बल भी मौजूद रहा।

योगी सरकार और संजय प्रसाद के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या 3 पर ABVP के कार्यकर्ताओं के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों का जमावड़ा सुबह से ही शुरू हो गया। भारी विरोध की आशंका जताते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। घटना पर रोष जाहिर करते हुए छात्रों ने योगी सरकार व संजय प्रसाद के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की, इसके साथ ही छात्रों ने विद्यार्थी परिषद व छात्र हितों से जुड़े हुए कई नारे लगाए। मौके पर विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री भी पहुंचे, जिन्होंने छात्रों को समझो जाकर प्रदर्शन को शांत किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता शशि प्रकाश का कहना है कि योगी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है। जिसके चलते यह धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।


प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेता शशि प्रकाश ने कहा कि बाराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साल 2022 में लॉ की डिग्री पूरी तरीके से बंद कर दी थी, उसके बाद भी कॉलेज प्रशासन लॉ की डिग्री निकल रहा था और धड़ले से छात्रों से धन उगाही कर रहा था। इसी बात के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वहां रोष जाहिर करते हुए प्रदर्शन करने गए थे। इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने बाहरी गुंडे बुलवाकर पुलिस के बल पर विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे करीब 20 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। कई छात्रों के सिर फटे हैं व कई छात्रों की टांगे टूटी हैं। इसके साथ ही कई ऐसे छात्र हैं जो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। इस घटना के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय की विद्यार्थी परिषद की टीम आज विधानसभा घेराव के लिए विश्वविद्यालय के गेट संख्या 3 से निकलने वाली थी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!