TRENDING TAGS :
पंजाब के इस जिले में कंप्लीट 'ब्लैकआउट' का आदेश, जानें कितने बजे से होगा शुरू
Punjab Blackout: पंजाब की स्थिति को देखते हुए यहां कंप्लीट ब्लैकआउट का आदेश जारी किया गया है।
पंजाब में ब्लैकआउट
Punjab News: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब की स्थिति को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है। गुरदासपुर जिले में कंप्लीट ब्लैकआउट का आदेश जारी किया गया है। यहां प्रशासन ने 8 मई रात 9 बजे से अगली सुबह यानी 9 मई सुबह 5 बजे तक कंप्लीट ब्लैकआउट का आदेश दिया है।
पूरे गुरदासपुर में रहेगा अंधेरा
गुरदासपुर में आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान जिले के सभी घरों की लाइटें बंद रहेंगी और अंधेरा रहेगा। हालांकि, यह आदेश केंद्रीय जेल गुरदासपुर और सिविल अस्पताल पर लागू नहीं होगा। फिलहाल इस आदेश को गुरदासपुर के डीसी ने जारी किया है। पंजाब के हालात को देखते हुए अन्य जिलों में भी कंप्लीट ब्लैकआउट का आदेश जारी किया जा सकता है।
कंप्लीट ब्लैकआउट के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। हम सभी सेना के साथ खड़े हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge