TRENDING TAGS :
कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार, कहा-वापस करें दस्तावेज
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव व अन्य के खिलाफ मामले में सीबीआई को अदालत के सामने किरकिरी झेलनी पड़ी है। अदालत ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि रेड के दौरान उसने अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल किया। कोर्ट ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि इस दौरान जब्त किए गए दस्तावेज की ओरिजनल कॉपी दिल्ली सरकार को वापस करे।
केजरीवाल ने पीएम पर किया अटैक
* कोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
* उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब पीएम देश को जवाब दें।
* उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री माफी मांगे।
* सिसोदिया ने कहा कि ये मुख्यमंत्री कार्यालय को बदनाम करने की साजिश थी।
* रेड के दौरान मौजूद सीबीआई अफसरों पर दिल्ली सरकार सख्त कार्रवाई की मांग करेगी।
ये है सीबीआई कोर्ट का ऑर्डर
* CBI दिल्ली सरकार के सीज किए गए सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट लौटाए।
* स्पेशल सीबीआई जज अजय कुमार जैन ने सीबीआई को निर्देश दिए।
क्या है मामला?
* 15 दिसंबर को केजरीवाल के प्रमुख सचिव के आफिस में सीबीआई ने रेड डाली थी।
* केजरीवाल ने CBI रेड को उनकी सरकार के खिलाफ केंद्र की साजिश बताया था।
* केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके ऑफिस में भी रेड डाली गई।
* उन्होंने सीबीआई पर रेड के लिए सरकार से परमीशन न लेने का आरोप लगाया था।
* इस पर सीबीआई ने कहा था कि उसे रेड करने के लिए दिल्ली सरकार की परमिशन की जरूरत नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!