'22 मिनट में दिया 22 अप्रैल का जवाब...' बीकानेर में गरजे पीएम मोदी, बोले- दुश्मनों ने देखा जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश में आधुनिक सड़कें, एयरपोर्ट और रेलवे सुविधाएं तैयार करने के लिए अभूतपूर्व गति से काम हुआ है। साथ ही पहले के मुकाबले अब केंद्र सरकार छह गुना अधिक निवेश कर रही है और आज भारत की प्रगति को देखकर दुनिया भी आश्चर्यचकित है। दर्शाती हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 22 May 2025 12:31 PM IST (Updated on: 22 May 2025 1:21 PM IST)
PM Modi
X

PM Modi (Photo: Social Media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे जहां उन्होंने पलाना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने करणी माता का आशीर्वाद लेने की बात से की। उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से विकसित भारत का हमारा संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले का जवाब 22 मिनट में दिया गया। जब हमारे सैनिकों ने उनके 9 ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को याद करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों की इज्जत को नुकसान पहुँचाया था। जिसके बाद पूरे देश ने यह संकल्प लिया कि हम आतंकवाद को समाप्त करेंगे। उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को पूरी स्वतंत्रता दी थी।

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया और 22 अप्रैल के हमले का माकूल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब सिंदूर को बारूद में बदला गया तो नतीजा सबके सामने था। PM मोदी ने आगे बताया कि इस दौरे में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश में आधुनिक सड़कें, एयरपोर्ट और रेलवे सुविधाएं तैयार करने के लिए अभूतपूर्व गति से काम हुआ है। साथ ही पहले के मुकाबले अब केंद्र सरकार छह गुना अधिक निवेश कर रही है और आज भारत की प्रगति को देखकर दुनिया भी आश्चर्यचकित है।

पाकिस्तान हमसे कभी नहीं जीत पाया

पीएम मोदी ने कहा. आतंकवाद का फल कुचलने का तरीका साफ है और यही है नया भारत। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन महत्वपूर्ण सिद्धांत तय कर दिए हैं। पहला, जवाब देने का समय और तरीका भारतीय सेना ही तय करेगी। भारत एटम बम की धमकी से डरने वाला नहीं है। तीसरा, आतंकवादियों के आकाओं और आतंकवाद को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने लाया जाएगा। पाकिस्तान कभी भी भारत से सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता। जब-जब युद्ध हुआ, पाकिस्तान को हमेशा मुंह की खानी पड़ी।

मोदी की नसों में गरम सिंदूर बह रहा

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा, मेरा दिमाग ठंडा रहता है लेकिन मेरा खून गरम है। अब मेरी नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है। उन्होंने कहा कि हर आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इसे भुगतेगी।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वह रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाए। वहीं, सीमा के पार पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस ICU में पड़ा हुआ है। पाकिस्तान से न कोई व्यापार होगा, न कोई वार्ता। सिर्फ पीओके का मुद्दा होगा। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। यही भारत का संकल्प है। एक विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा जरूरी है और यह तभी संभव है जब भारत का हर कोना मजबूत हो।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story