TRENDING TAGS :
पापा का अधूरा सपना अब मेरा मिशन है, राहुल गांधी ने भावुक होकर किया राजीव गांधी को याद
पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी श्रद्धांजलि। जानिए नेताओं ने क्या कहा।
rahul gandhi on rajiv gandhi
आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पापा, आपकी यादें हर मोड़ पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा उद्देश्य है, जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा।” राहुल गांधी ने इस पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें से एक तस्वीर पुरानी है, जिसमें वे अपने पिता राजीव गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उनके साथ बिताए गए खास पलों की याद दिलाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने साझा किया वीडियो
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक वीडियो शेयर कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “राजीव गांधी जी ने देशवासियों में उम्मीद की एक नई लौ जगाई। उनके दूरगामी फैसलों ने भारत को भविष्य के लिए तैयार किया। उन्होंने युवाओं को मतदान का अधिकार दिलाया, पंचायतों को मजबूती दी, आईटी और टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाई, कंप्यूटरीकरण को बढ़ावा दिया और शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कई बड़े कदम उठाए। खरगे ने आगे कहा कि देश उन्हें उनके योगदान और बलिदान के लिए हमेशा याद रखेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge