TRENDING TAGS :
DM की बैठक में व्यापारियों के सवालों पर तत्काल एक्शन, अफसरों को मिली सख्त हिदायत
Meerut News: जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में हुई व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर ज़िलाधिकारी ने न सिर्फ़ ध्यान दिया, बल्कि तुरंत कार्रवाई के आदेश भी दिए।
Meerut News: जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में हुई व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर ज़िलाधिकारी ने न सिर्फ़ ध्यान दिया, बल्कि तुरंत कार्रवाई के आदेश भी दिए। यह बैठक इसलिए भी खास रही क्योंकि इस बार केवल समस्याएं सुनी नहीं गईं, बल्कि मौके पर ही उनके समाधान की रूपरेखा भी तय की गई। जैसे ही व्यापारियों ने शहर की जमीनी सच्चाइयों को सामने रखना शुरू किया, जिलाधिकारी ने एक-एक कर उन पर संज्ञान लिया। टूटे शौचालय, जाम नालियाँ और गलियों में घूमते आवारा कुत्तों की समस्याएँ व्यापारियों ने उठाईं। लेकिन इस बार का अनुभव अलग था, क्योंकि डीएम केवल सुन नहीं रहे थे, बल्कि तत्काल एक्शन के निर्देश भी दे रहे थे।
हापुड़ स्टैंड चौराहे पर शौचालय की लंबे समय से चली आ रही मांग पर, संबंधित अधिकारी को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि "टेंडर की प्रक्रिया अब और देर नहीं चलेगी।" इसी तरह, मलियाना पुल के नीचे शौचालय की कमी से जूझ रहे व्यापारियों की बात सुनकर जिलाधिकारी ने तुरंत जमीन चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दे दिए।
तीन वार्डों (66, 72, 59) में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक की शिकायत को जब नजरअंदाज करने की कोशिश की गई, तो जिलाधिकारी ने नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा, "अब सिर्फ शिकायती पत्र नहीं चलेंगे, बधियाकरण अभियान अगले हफ़्ते से दिखना चाहिए।" वार्ड 61 में सफाईकर्मियों के न आने और नालियों के जाम रहने की शिकायत पर, डीएम ने अपर नगर आयुक्त को खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया और साफ कहा, "कागज़ पर सफाई नहीं चलेगी।"
बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया कि यह मंच व्यक्तिगत शिकायतों के लिए नहीं है, बल्कि यहां केवल व्यापारियों की सामूहिक और सार्वजनिक हित की बातें ही सुनी जाएंगी। बैठक में प्रशासन की सक्रियता और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के संयम व सहयोग का एक नया तालमेल देखने को मिला। बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम नगर बृजेश सिंह, राज्य कर उपायुक्त अरुण पांडेय, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार है जब व्यापार बंधु की बैठक में उठे मुद्दों पर इतनी गंभीरता से तत्काल समाधान की रूपरेखा तय की गई है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि ये निर्देश केवल फाइलों तक ही सीमित रहते हैं या ज़मीनी स्तर पर भी इनकी गंभीरता दिखाई देती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge