×

Auraiya News: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने दिए सख्त निर्देश, अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

Auraiya News: विकास कार्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभापति डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी पहुंचे जहां उन्होंने कई जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कामकाज को लेकर चर्चा। योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की निर्देश दिए।

Ashraf Ansari
Published on: 19 May 2025 9:09 AM
Auraiya News: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने दिए सख्त निर्देश, अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
X

Auraiya News

Auraiya News: औरैया में विकास कार्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभापति डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी पहुंचे जहां उन्होंने कई जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कामकाज को लेकर चर्चा। योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की निर्देश दिए।

सभापति डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी ने की बैठक

औरैया में संसदीय अध्ययन समिति के सभापति डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने औरैया कलेक्ट्रेट में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में औरैया, इटावा और फर्रुखाबाद जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। डॉ. चौधरी ने जिलेवार विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में कुछ अधिकारी रहे अनुपस्थित

बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सभापति ने नाराजगी जताई। अनुपस्थित अधिकारियों में सिंचाई खंड औरैया, पॉलिटेक्निक इटावा/औरैया, आबकारी विभाग फर्रुखाबाद और दुग्ध विकास विभाग के अधिकारी शामिल थे। डॉ. चौधरी ने इन सभी अनुपस्थित अधिकारियों से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

समीक्षा पुस्तक में मिली अधूरी जानकारी

इसके अलावा, समीक्षा पुस्तिका में अधूरी जानकारी प्रस्तुत किए जाने पर भी सभापति ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि समीक्षा पुस्तिका में जनप्रतिनिधियों का नाम, पत्र प्राप्ति की तिथि, तथा कार्य पूर्ण होने की तिथि सहित सभी आवश्यक जानकारियां स्पष्ट रूप से दर्ज होनी चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और योजनाओं की प्रगति का सही मूल्यांकन किया जा सके।

इस पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेकर समिति को सौंपा जाएगा। साथ ही, गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनका जीवन स्तर सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!