Shravasti News: दूसरे बड़े मंगलवार को शहर में लगे भंडारे, श्रीराम भक्त हनुमान की आराधना के बाद बंटे प्रसाद

Shravasti News: सीएचसी गिलौला में विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय तथा सीएचसी अधीक्षक डा. दीपक शुक्ल ने भंडारे का विधिवत शुरुआत किया। इस दौरान श्रावस्ती विधायक ने मंगलमूर्ति की आरती भी किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 May 2025 6:26 PM IST
Second Big Tuesday in the city Bhandare, Prasad prepared after worship of Shriram devotee Hanuman
X

दूसरे बड़े मंगलवार को शहर में लगे भंडारे, श्रीराम भक्त हनुमान की आराधना के बाद बंटे प्रसाद (Photo- Social Media)

Shravasti News: ज्येष्ठ मास के मंगलवार का मंगल मूर्ति श्रीराम भक्त हनुमान की आराधना का विशेष महत्व है। इस दौरान भंडारा आदि का आयोजन करने वालों पर पवन पुत्र की विशेष कृपा बरसती है। इसी महत्व को लेकर ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार पर जिले भर में भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएचसी गिलौला में विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय तथा सीएचसी अधीक्षक डा. दीपक शुक्ल ने भंडारे का विधिवत शुरुआत किया। इस दौरान श्रावस्ती विधायक ने मंगलमूर्ति की आरती भी किया।


इस दौरान प्रसाद भी वितरित किया गया। सीताद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमें समाज के लिए कुछ करने का मौका मिलता है। लोगों को प्रसाद के साथ शीतल जल वितरित करना बहुत ही पुनीत कार्य है। इस दौरान स्थानीय हनुमत भक्तों ने प्रथम पूज्य गौरी सुत गजानन व श्रीराम भक्त हनुमान जी के भंडारे का आयोजन किया।

जिसकी शुरुआत पवन पुत्र की विधि-विधान से पूजन के साथ हुआ। ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार को शहर व कस्बों के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । भंडारों में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी, शर्बत और फल वितरित किए गए। मंदिरों में जय हनुमान ज्ञान गुन सागर की गूंज रही। ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार पर हनुमान जी की जगह जगह पूजन-अर्चना की गई। मंदिरों व घरों में भक्तों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे और शरबत वितरण कराया।

दोपहर के समय राहगीरों और श्रद्धालुओं को ठंडा शर्बत पीकर गर्मी से राहत मिली। भंडारे में सब्जी-पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ गिलौला बाजार, बौद्ध परिपथ मोहनीपुर चौराहा , सीताद्वार मंदिर ,इकौना बाइपास बौद्ध परिपथ, हनुमान गढी मंदिर,कटरा राम जानकी मंदिर, भिनगा हनुमान गढी ,जगपति माता हनुमान मंदिर,जमुनहा, सिरसिया, हरिहरपुर रानी, सहित जगह जगह मंदिर स्थित जगहों पर सुबह से ही मेले जैसा माहौल रहा। भक्तों ने वीर बजरंगी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रही। इसके अलावा जगह जगह मार्गों और चौक चौराहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। और भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इसी क्रम में भिनगा, जमुनहा सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में द्वितीय मंगलवार को बाला जी लंगर का प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़ कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बजने वाले हनुमत गीतों से क्षेत्र का माहौल हनुमत मय बना रहा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story