Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 57 फीसदी हुआ मतदान

Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की शुरुआत हो गई है। आज, 5 फरवरी, राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है।

Newstrack          -         Network
Published on: 5 Feb 2025 6:44 PM IST (Updated on: 5 Feb 2025 7:53 PM IST)

Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में 1.56 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी सत्ता हासिल करने की जद्दोजहद में हैं। बीजेपी पिछले 25 साल से सत्ता से बाहर है, वहीं कांग्रेस 15 साल सत्ता में रहने के बाद पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई। राजधानी में 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। 3,000 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं। मतदान के दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

Live Updates

  • 5 Feb 2025 10:08 AM IST

    आपका एक वोट संविधान को मजबूत करेगा- राहुल गाँधी

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं। कांग्रेस को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से मोड़ेगा। वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया।


  • 5 Feb 2025 10:03 AM IST

    कहाँ कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: मुस्तफाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 12.17% मतदान हुआ है। करोल बाग में सबसे कम 4.49% मतदान हुआ है। चांदनी चौक में 4.53% मतदान हुआ है। सुबह 9 बजे तक कुल मिलाकर 8.03% मतदान हुआ है। वहीं 7 फीसदी, जंगपुरा: 7.5%, कालकाजी: 6.2% मतदान हुआ। 

  • 5 Feb 2025 10:01 AM IST

    AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने डाला वोट

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, "आज चुनाव का महापर्व है। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें। काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा।" उन्होंने आगे कहा, चारो तरफ दिख रहा है कि किस तरह से भाजपा बौखला गई है और हार की हताशा में वो वे सभी काम कर रही है जो प्रतिबंधित है।"

  • 5 Feb 2025 9:49 AM IST

    स्वाति मालीवाल ने किया मतदान

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। वोट डालने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो।"

  • 5 Feb 2025 9:44 AM IST

    सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली चुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.03% वोटिंग, मुस्तफाबाद सीट पर सर्वाधिक 12.17% मतदान। 



     


  • 5 Feb 2025 9:37 AM IST

    सीएम आतिशी ने डाला वोट

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपना वोट डाल दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सत्य बनाम झूठ की इस लड़ाई में मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग सत्य के साथ खड़े होंगे, काम करेंगे और गुंडागर्दी को हराएंगे।’ इससे पहले कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

  • 5 Feb 2025 9:11 AM IST

    राष्ट्रपति ने किया मतदान

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।




  • 5 Feb 2025 8:53 AM IST

    राहुल गांधी ने डाला वोट

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी वोट डालने के लिए निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। 

  • 5 Feb 2025 8:43 AM IST

    किन-किन नेताओं ने कहाँ किया मतदान

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: एस जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी ने किया मतदान। 

    विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में वोट डाला।  

    दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने अपनी पत्नी के साथ मोतीबाग के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला। 

    बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। 

  • 5 Feb 2025 8:37 AM IST

    दिल्ली का चुनाव सिर्फ़ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है- सीएम आतिशी

    Delhi Assembly Election 2025 Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सीएम आतिशी ने पोस्ट कर कहा कि दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ़ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है। यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के लिये वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें। सत्य की विजय होगी।


Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!