TRENDING TAGS :
Hardik Pandya New Girlfriend: करवाचौथ के दिन नई गर्लफ्रेंड संग दिखे हार्दिक पांड्या, हाथों में हाथ डाले रोमांटिक वीडियो वायरल
Hardik Pandya New Girlfriend: हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। क्रिकेटर की वीडियो वायरल हो रही, जिसमें वह अपनी नई गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक नजर आ रहें।
Hardik Pandya New Girlfriend: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह न क्रिकेट है, न कोई मैच बल्कि उनका नया लुक और नई मोहब्बत है। एशिया कप 2025 के दौरान मैदान पर धमाका करने वाले हार्दिक अब मैदान के बाहर भी चर्चाओं में हैं। हाल ही में उन्होंने 4.5 करोड़ रुपये की चमचमाती लैंबॉर्गिनी खरीदी है, और अब उसी कार में उन्हें अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ घूमते देखा गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही दोनों का वीडियो वायरल हुआ, फैंस के बीच सवालों की बाढ़ आ गई कि आखिर ये लड़की कौन है जो हार्दिक का दिल जीत चुकी है?
कौन हैं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड?
हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड का नाम है माहिका शर्मा, जो दिल्ली की रहने वाली हैं। खूबसूरत, कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश माहिका पेशे से मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स के साथ एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। बताया जा रहा है कि माहिका की नेटवर्थ करीब 3.2 करोड़ रुपये है।
दिल्ली में पढ़ी-लिखी माहिका ने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री ली है। वो फैशन और फिटनेस की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं। दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक और माहिका के बीच पहले से ही लिंकअप की खबरें चलती रही हैं, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसने उन अफवाहों को और पुख्ता कर दिया है।
वायरल वीडियो में दिखा ग्लैमर और कैमिस्ट्री
वायरल वीडियो में हार्दिक अपने नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। लैंबॉर्गिनी की ड्राइविंग सीट पर बैठे हार्दिक बेहद कूल लुक में हैं, जबकि बगल में बैठी माहिका मुस्कुराती नजर आती हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां दोनों को साथ आते-जाते देखा गया। करवा चौथ 2025 के ठीक पहले आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फैन्स हार्दिक से पूछ रहे हैं, “क्या माहिका ही हैं वो स्पेशल वन?”
नताशा से तलाक के बाद नई शुरुआत?
हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। नताशा स्टानकोविक से तलाक के बाद उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा, लेकिन वह रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। अब हार्दिक के दिल की धड़कन माहिका शर्मा बन चुकी हैं। लोग कह रहे हैं कि इस बार हार्दिक सिर्फ नया हेयरस्टाइल और नई कार ही नहीं, बल्कि नई जिंदगी की शुरुआत भी कर चुके हैं।
फैंस बोले – हार्दिक फिर से हार्टथ्रोब बन गए
वीडियो के सामने आने के बाद फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, "हार्दिक की लाइफ भी उनकी बॉलिंग की तरह फुल स्पीड और सरप्राइज से भरी है।" तो कोई कह रहा है, "ये जोड़ी सबसे हॉट है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!