×

मैं UP का हूं, महाराष्ट्र के लिए खून बहाया! हिंदी- मराठी भाषा को लेकर एक और नया विवाद

Hindi Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। 26/11 हीरो प्रवीण कुमार तेवतिया ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए राज ठाकरे से तीखे सवाल पूछे हैं।

Gausiya Bano
Published on: 6 July 2025 9:57 AM IST
Hindi Marathi Language Controversy
X

Hindi Marathi Language Controversy

Hindi Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में मौजूदा वक्त में भाषा को लेकर खतरनाक विवाद चल रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर भाषा विवाद को लेकर नए-नए वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इस बीच अब कमांडो फोर्स के एक पूर्व जवान ने भाषा विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राज ठाकरे से तीखी सवाल पूछे हैं। इस जवान का नाम प्रवीण कुमार तेवतिया बताया जा रहा है, जिन्होंने 26/11 मुंबई हमले के दौरान ताज होटल में 150 लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं यूपी का रहने वाला हूं और मैंने 26/11 के दौरान महाराष्ट्र के लिए अपना खून बहाया है...अब भाषा के नाम पर देश को बांटने का काम मत करिए।

भाषा विवाद को लेकर प्रवीण कुमार ने शेयर किया पोस्ट

प्रवीण कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए राज ठाकरे से सवाल किए। इस फोटो में प्रवीण यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं और उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर यूपी लिखा है, साथ ही बंदूक लटकी है। फोटो को पोस्ट करते हुए प्रवीण ने लिखा, मैंने 26/11 हमले में मुंबई को बचाया। मैं यूपी से हूं और मैंने महाराष्ट्र के लिए अपना खून बहाया। मैंने ताज होटल बचाया। उस वक्त राज ठाकरे के ये तथाकथित योद्धा कहां थे? अब देश को बांटिए मत, मुस्कुराहट की कोई भाषा नहीं होती है।

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद तेज

प्रवीण ने मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले के समय अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए खुद की जान को जोखिम में डालते हुए कई मासूम लोगों की जान बचाई थी। इस दौरान उन्हें काफी चोटें भी लगीं और चार गोलियां लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने अपना अभियान जारी रखा और 150 लोगों की जान बचाई। उसी महाराष्ट्र में अब भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र निवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने एक रैली की, जिसमें दोनों ने मराठी भाषा को लेकर एकता दिखाते हुए मराठी बोलने की अनिवार्यता बताई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story