TRENDING TAGS :
Operation Sindoor की सफलता को लेकर चीन फैलाने लगा सफेद झूठ, भारत ने लगाई फटकार, दे दी नसीहत
ग्लोबल टाइम्स द्वारा भारत के खिलाफ झूठी रिपोर्टिंग को लेकर भारतीय मिशन ने बीजिंग में कड़ा ऐतराज जताते हुए ग्लोबल टाइम्स को पत्रकारिता की बुनियादी जिम्मेदारियों की याद दिलाई।भारत ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी मनगढ़ंत खबरें न केवल जनता को गुमराह करती हैं बल्कि उन आतंकियों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने का काम करती हैं जो सीमा पार से भारत में खून-खराबा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
Chinese State media spreads dis-information against India (Photo: Social Media)
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स द्वारा भारत के खिलाफ झूठी रिपोर्टिंग को भारतीय दूतावास ने गहरी नाराजगी जताई है। ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि पाकिस्तान वायु सेना ने एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इस दावे को लेकर भारतीय पक्ष ने इसे जानबूझकर फैलाया गया झूठ करार देत हुये दुनिया को गुमराह करने की कोशिश बताया है।
इस भ्रामक रिपोर्ट पर भारतीय मिशन ने बीजिंग में कड़ा ऐतराज जताते हुए ग्लोबल टाइम्स को पत्रकारिता की बुनियादी जिम्मेदारियों की याद दिलाई। भारत ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी मनगढ़ंत खबरें न केवल जनता को गुमराह करती हैं बल्कि उन आतंकियों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने का काम करती हैं जो सीमा पार से भारत में खून-खराबा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रोपेगेंडा की लड़ाई
दरअसल चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी कि पाकिस्तान वायु सेना (PAF) ने एक बार फिर भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मार गिराया है, और यह पिछले हमलों की जवाबी कार्रवाई के तहत तीसरा भारतीय विमान है।
भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने इस दुष्प्रचार पर तीखा पलटवार प्रिय ग्लोबल टाइम्स हम आपको सलाह देते हैं कि इस प्रकार की गलत जानकारी फैलाने से पहले अपने तथ्यों की पुष्टि करें और स्रोतों की गंभीरता से जांच करें। कई प्रो-पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडल ऑपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य में झूठे दावे फैला रहे हैं, जिनका उद्देश्य केवल जनता को गुमराह करना है।
क्या लिखा था ग्लोबल टाइम्स ने
चीन के सरकारी मीडिया ने पाकिस्तान के हवाले से लिखा था कि पाकिस्तान की एयर फोर्स ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर भारत द्वारा रात भर किए गए हवाई हमलों के जवाब में एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है। उन्होंने आगे दावा करते हुये कहा कि उन्हें सैन्य सूत्रों ने बताया कि यह तीसरा भारतीय लड़ाकू विमान है जिसे रात भर किए गए हमलों के जवाब में मार गिराया गया है।
भारत ने 9 ठिकानों पर की स्ट्राइक
भारतीय सेना ने आज सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था। इस दौरान कुल नौ ठिकानों को निशाना बना कर उन्हें सफलतापूर्वक खत्म कर दिया गया। सेना ने इतनी सटीकता से हमला किया कि नागरिक इलाकों को कोई नुकसान न पहुं
भारत ने जिन टारगेट पर कार्रवाई की उनमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े मुरीदके में मरकज तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के एक अन्य गढ़ तेहरा कलां में सरजाल शामिल हैं। इसके अलावा, सियालकोट में महमूना जोया, जो हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़ा है, और बरनाला में मरकज अहले हदीस, जो एलईटी से जुड़ा है, को भी निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने कोटली में मरकज अब्बास (जेईएम) और मस्कर राहील शाहिद (एचएम), मुजफ्फराबाद में शवाई नल्ला कैंप (एलईटी) और सैयदना बिलाल कैंप (जेईएम) पर भी हमले किए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge