TRENDING TAGS :
Jammu Kashmir Firing: पाकिस्तान की तरफ से पुंछ में फायरिंग, 13 आम नागरिकों की मौत, कई घायल
Jammu Kashmir Firing: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से देर रात पुंछ में फायरिंग की गई।
Jammu Kashmir Firing
Jammu Kashmir Firing: जम्मू-कश्मीर के पास पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा देर रात फायरिंग की गई। जिसमें एक महिला और दो बच्चो सहित कुल सात नागरिकों की मौत गई। इस हमले में पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए है। पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग मुख्य रूप से पुंछ , राजौरी और उरी में थी। इस फायरिंग से कई घर और वाहनों को भी भरी नुकसान हुआ।
आज पाकिस्तान की तरफ से पुंछ में हुई फायरिंग लेकर अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि मारे गए नागरिकों में एक महिला शामिल थी। मृत महिला के घर भी फायरिंग हुई जिसकी चपेट मे 13 वर्षीय लड़की भी आ गई। जानकरी में यह भी कहा गया कि भारी गोलाबारी में पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में 12 अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई गई है।
सैकड़ों लोगों ने बंकरों में ली शरण
जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तान द्वारा की गई अंधाधुंध गोलाबारी ने सीमा से सटे क्षेत्रों में दहशत फैला दी है। भारी गोलीबारी के चलते सैकड़ों नागरिकों को भूमिगत बंकरों और सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। हमले में कई मकान, वाहन और एक गुरुद्वारा सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
भारतीय सेना ने गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हुईं और उसके कई जवान हताहत हुए।
इस हमले में 12 आम नागरिकों और भारतीय सेना के लांसनायक दिनेश कुमार की जान चली गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार 13वीं रात थी जब सीमावर्ती इलाकों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिससे पहलगाम हमले के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम से की बात
गृह मंत्री अमित शाह ने BSF के डीजी, एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की। गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि सीमा के पास रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित जगहों पर बंकरों में शिफ्ट किया जाए। गृह मंत्री ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन और लगातार गोलाबारी की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



