Kanpur Fire News: छह मंजिला इमारत जलकर हुई राख, जूता कारोबारी, पत्नी, बच्चे समेत 6 की जलकर हुई मौत

Kanpur Fire News: कानपुर में देर रात एक जूता कारोबारी के गोदाम में आग लग गई जिसमें जलकर छह लोगों की मौत हो गई।

Newstrack Network
Published on: 5 May 2025 7:18 AM IST
Kanpur Fire News
X

Kanpur Fire News

Kanpur Fire News: कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार रात एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें छह लोगों की जान चली गई। आग की यह दर्दनाक घटना रात करीब 9:30 बजे उस समय हुई जब एक छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित जूते बनाने के कारखाने में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें छह मंजिला इमारत के ऊपर तक पहुँच गई। ऊपर की मकान में पूरा परिवार जूता कारोबारी का पूरा परिवार रहता था। जूता कारोबारी का नाम दानिश बताया जा रहा। आग लगने की घटना के तुरंत बाद राहत बचाव के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया।

आग बुझाने और रेस्क्यू के बीच रात करीब साढ़े तीन बजे दमकलकर्मियों की टीम ने छह मंजिला इमारत से दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन, तीन बेटियों और एक ट्यूशन शिक्षक के जले हुए शव बरामद किये। शुरूआती घटना में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची 35 दमकल की गाड़ियां

घटना की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा दमकल की 35 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो सौ मीटर के दायरे को सील कर दिया गया और देर रात तक आग बुझाने और बचाव कार्य जारी रहा। आसपास की इमारतों को एहतियातन खाली कराया गया। एडीएम राजेश सिंह और एक दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस हादसे में इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है, दीवारों में दरारें आ गई हैं। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story