Kanpur News: राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, खामियों का मिला अम्बार

Kanpur News: कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का आज यूपी की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया।

Manoj Singh
Published on: 3 May 2025 2:30 PM IST
Kanpur News: राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, खामियों का मिला अम्बार
X

Kanpur News

Kanpur News: जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर योगी सरकार हर संभव कवायद कर रही है। वहीं जिम्मेदारों की कार्यशैली सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रही है। ऐसा ही एक मामला आज उस समय सामने आया जब राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जनपद कानपुर देहात के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां राज्यमंत्री को जमकर खामियां मिली। वहीं बड़ा गंभीर मामला भी सामने आया।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक द्वारा प्राचार्य के नाम पर धन की उगाही करने का भी मामला सामने आया। जिसको लेकर के राज्यमंत्री ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश दिए वही हालही में 43 आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती में बड़े पैमाने पर वसूली हुए जिस पर निर्देश देते हुए निरीक्षण में मिली अनिमितताओ पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।

दरअसल जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का आज यूपी की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ अनुपस्थित पाया गया। जिस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही राज्यमंत्री को निरीक्षण के दौरान बड़ी खामियां मिली। जिस पर राज्यमंत्री ने खासी नाराजगी जाहिर की। वहीं निरीक्षण के समय राज्यमंत्री के सामने मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर प्राचार्य के नाम पर पैसा लिए जाने की शिकायत एक कर्मचारी ने की। जिस पर राज्यमंत्री ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। वही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए राज्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story