TRENDING TAGS :
Jalaun News: छत पर खेल रही थी बेटी, बचाने के प्रयास में दौड़ी मां बेटी संग नीचे गिरी, मां की मौत, बेटी घायल
Jalaun News: बच्ची को गिरने से बचाने के लिए भागकर पहुंची मां का संतुलन बिगड़ गया और वह बच्ची समेत छत से नीचे जा गिरी। घायल मां की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Jalaun News
Jalaun News: जालौन शाम डेढ़ वर्षीय बच्ची छत पर खेलते हुए छज्जे की ओर चली गई। बच्ची को गिरने से बचाने के लिए भागकर पहुंची मां का संतुलन बिगड़ गया और वह बच्ची समेत छत से नीचे जा गिरी। घायल मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस नेताओं को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शाम पति व भाई काम पर गए थे। घर पर शेख अरबिया अपनी बेटी के साथ थी। गर्मी के मौसम में शाम की ठंडक लेने के लिए मां अपनी बेटी को लेकर घर की छत पर चढ़ गई। छत पर चढ़ने के बाद मां मोबाइल पर किसी से बात करने लगी। इसी दौरान छत पर खेल रही बच्ची खेलते हुए घर के छज्जे पर पहुंच गई। जब मां ने बच्ची को छज्जे पर देखा तो उसे बचाने के चक्कर में वह भागकर बच्ची के पास पहुंची। भागने की वजह से वह अपना संतुलन नहीं रख सकी और बच्ची को उठाकर बच्ची समेत वह घर की छत से नीचे जा गिरी। नीचे गिरने की वजह से मां बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पति को दी। तत्काल पति व भाई दोनों को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शेख अरबिया की मौत हो गई। जबकि डेढ़ वर्षीय एलविट का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला का पति पश्चिम बंगाल के जिला हुबली निवासी हासिम नगर में सोने चांदी की सफाई का काम करते है। नगर के मोहल्ला नारोभास्कर में किराए के मकान में पत्नी शेख अरबिया (31) व डेढ़ वर्षीय बेटी एलविट एवं पत्नी का भाई हुसैन साथ में रहते थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई रमेशचंद्र ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge