TRENDING TAGS :
Bareilly News: शादी के घर में दबंग ने मासूम को खोलती कढ़ाई में फेंक मौके से हुआ फरार ,जाने मामला
Bareilly News: बरेली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां शादी के जश्न को एक दबंग ने मातम में बदल दिया नशे की हालत में दबंग ने खेल रही बच्ची को खोलती कढ़ाई में फेंक दिया।
Bareilly News: बरेली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां शादी के जश्न को एक दबंग ने मातम में बदल दिया नशे की हालत में दबंग ने खेल रही बच्ची को खोलती कढ़ाई में फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। इतना ही नहीं बच्ची को बचाने के लिए आए लोगों पर भी दबंग ने रोड से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव केनी इचौर निवासी महावीर पुत्र शांति ने बताया की 30 अप्रैल को उनकी बहन की बारात आने वाली थी । परिवार और गांव वाले शादी की तैयारी में व्यस्त थे शाम करीब चार बजे महावीर की पुत्री दिव्या बच्चों के साथ खेल रही थी जबकि बारात घर में हलवाई खाना बना रहे थे तभी गांव का ही धर्मेंद्र पुत्र छोटेलाल शराब के नशे में कर वहां पहुंचा उसने मासूम दिव्या को उठाकर खोलती कढ़ाई में फेंक दिया जिससे बच्ची बुरी तरह से झुलस गई दिव्या की चीज सुनकर सत्यपाल पुत्र लेखराज उसे बचाने दौड़ा लेकिन धर्मेंद्र ने लोहे की रोड से सतपाल पर भी हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं यही नहीं आरोपी ने पास में खेल रहे बच्चों पर भी लोहे की रोड से हमला किया जिससे बच्चे घायल हो गई हुड़दंग मचाने के बाद आरोपी सभी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया ।
महावीर ने तत्काल डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस को घटना की सूचना दी पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है साथ ही घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया ,घायल बच्ची दिव्या की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना अलीगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!