J&K News: आतंकियों की मदद करने वाला युवक नदी में कूदा, हुई मौत

J&K News: जम्मू कश्मीर में छिपे आतंकियों की मदद करने वाले एक स्थानीय युवक पुलिस हिरासत से भागने के लिए नदी में कूद गया, जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई।

Gausiya Bano
Published on: 5 May 2025 11:38 AM IST
jammu kashmir news kulgam man alleged helped terrorists jumps into river death
X

J&K News: जम्मू कश्मीर में छिपे आतंकियों की मदद करने वाले एक स्थानीय युवक की लाश नदी में मिली है। इसके बाद ही सियासत गरमा गई है। दरअसल, युवक को जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन युवन ने हिरासत से भागने की कोशिश की और नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में रहने वाले 23 साल के इम्तियाज अहमद मगरे की नदी में डूबने से मौत हो गई। इम्तियाज पर कुलगाम जंगलों में छिपे आतंकियों की मदद करने का आरोप था। शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने इम्तियाज को हिरासत में लिया। पूछताछ में इम्तियाज ने बताया कि वह कुलगाम के तंगमर्ग जंगलों में छिपे आतंकियों को खाना और रहने की जगह दे चुका है। इतना ही नहीं, इम्तियाज ने पुलिस को 2 आतंकियों की जानकारी भी दी। इसके बाद रविवार को जब पुलिस कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चला रही थी, तभी इम्तियाज ने भागने की कोशिश की, जिसके चलते उसने नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, नदी में पानी के तेज बहाव में वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वीडियो हुआ वायरल

इम्तियाज के नदी में कूदने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें इम्तियाज को जंगल के इलाके से कुछ समय के लिए बाहर निकलने के बाद अचानक चट्टानी नदी में कूदते हुए दिखाया गया। बता दें कि पुलिस ने जब CASO शुरू किया, तो इम्तियाज ड्रोन वीडियोग्राफी के जरिए से कड़ी निगरानी मे नदी के पास ठिकाने वाली जगह पर गया था, जिसके बाद उसने नदी के रास्ते से भागने की कोशिश में विशव नाला में छलांग लगा दी।

इम्तियाज की मौत से सियासत गरमाई

इम्तियाज की मौत के बाद से ही जम्मू कश्मीर में सियासत गरमाई गई है। दरअसल, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पॉपुलर डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने इम्तियाज की मौत को साजिश बताया है। बता दें कि इम्तियाज के पास आतंकवादियों से जुड़ी कई जानकारी थी, लेकिन उसकी मौत सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में हो गई और ये एजेंसियां सीधे केंद्र सरकार को रिपोर्ट करती हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story