जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 जवानों की मौत

Ramban Accident: जम्मू- कश्मीर के रामबन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 जवानों की मौत हो गई।

Gausiya Bano
Published on: 4 May 2025 2:36 PM IST (Updated on: 4 May 2025 3:09 PM IST)
Jammu kashmir ramban big accident three soldiers killed in tragedy
X

रामबन जिले में बड़ा हादसा

Ramban Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां बैटरी चश्मा इलाके में सेना की एक गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची सेना की अन्य टुकड़ियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने क्षतिग्रस्त गाड़ी में से फंसे हुए अन्य जवानों सहित मृतकों के शवों को बाहर निकाला।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, सेना की गाड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। गाड़ी सुबह करीब 11:30 बजे के आस पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 पर बैटरी चश्मा इलाके के पास अनियंत्रित हो गई, जिससे यह गहरी खाई में गिर गई। इससे गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। इस हादसे में 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। फिलहाल सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि, अभी हादसे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि बीते शुक्रवार को रामबन में बादल फटने से सड़क पर कीचड़ हो गया था। इसकी वजह से NH-44 को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था और प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इससे पहले 29 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की गाड़ी गहरी खाई में गिरी थी। इसमें 10 घायल हो गए थे। बताया गया था कि CRPF की गाड़ी पहाड़ी रास्ते से जा रही थी और तभी संतुलन बिगड़ गया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई। इसी तरह 4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में भी सेना का ट्रक खाई में गिर गया था, जिसकी वजह से 4 जवानों की मौत हो गई थी। वहीं 2 जवान गंभीर रूप से घायल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story