TRENDING TAGS :
खालिस्तानियों की खतरनाक धमकी, कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशन पर मंडराया खतरा
Canada: खालिस्तानी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) ने वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की घेराबंदी का ऐलान किया है। कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को मिल रही छूट के चलते उनकी गतिविधियां लगातार उग्र होती जा रही हैं।
Canada: कनाडा में एक बार फिर खालिस्तान समर्थक तत्वों की सक्रियता बढ़ती नज़र आ रही है। प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) ने वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर कब्जा करने की धमकी दी है। इसके साथ ही संगठन ने भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे दूतावास के आसपास के क्षेत्र में न जाएं। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर न तो भारत सरकार और न ही कनाडाई प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, भारत और कनाडा के बीच हाल ही में राजनयिक संबंधों में थोड़ी प्रगति हुई है, जिसे लेकर SFJ जैसे खालिस्तानी संगठन नाराज़ बताए जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, SFJ ने वैंकूवर में भारतीय दूतावास को 18 सितंबर (गुरुवार) को घेरने और कब्जा करने की धमकी दी है। संगठन ने यह भी दावा किया है कि भारतीय मिशन खालिस्तान जनमत संग्रह से जुड़े उनके प्रचारकों की निगरानी कर रहा है, जिससे उनका अभियान प्रभावित हो रहा है।
SFJ का डर और उग्र तेवर
SFJ ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश पटनायक की तस्वीर पर गन टारगेट का निशान लगाया गया है। अपने एक प्रोपेगेंडा लेटर में संगठन ने लिखा है कि दो साल पहले, 18 सितंबर 2023 को, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में यह बयान दिया था कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की भूमिका की जांच की जा रही है। SFJ को आशंका है कि भारत की खुफिया एजेंसियां दूतावास के जरिए उसके समर्थकों पर निगरानी रख रही हैं।
कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों को मिल रही फंडिंग पर सवाल
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में कनाडा सरकार की एक आंतरिक रिपोर्ट में स्वीकार किया गया था कि देश में खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी बनी हुई है। रिपोर्ट में भारत विरोधी आतंकवाद को मिलने वाली फंडिंग का भी उल्लेख किया गया था। इसमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) जैसे संगठनों का नाम लिया गया है, जिन्हें कनाडा में आधिकारिक रूप से आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!