हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में भीषण आग, 17 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

Hyderabad Fire News: हैदराबाद के चारमीनार के पास एक इमारत में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत; सीएम और पीएम ने जताया शोक, राहत कार्य जारी।

Harsh Sharma
Published on: 18 May 2025 1:19 PM IST (Updated on: 18 May 2025 1:55 PM IST)
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में भीषण आग, 17 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
X

Hyderabad Char minaar near image 

Hyderabad Fire News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पुरानी हवेली क्षेत्र के गुलजार हाउस इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा रविवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुआ। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा। आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया शोक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "ओल्ड सिटी के मीर चौक क्षेत्र में आग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत आहत हूं। मैंने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।"

https://twitter.com/kishanreddybjp/status/1923985129707565310

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पीएम मोदी ने लिखा "तेलंगाना के हैदराबाद में आग की घटना से अत्यंत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

https://twitter.com/PMOIndia/status/1923983385413755199


घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हादसे में कई लोगों की मौत की जानकारी दी है, हालांकि मृतकों की आधिकारिक पुष्टि संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी। रेड्डी ने यह भी बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

आग लगने का कारण अब तक अज्ञात

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े छह बजे मिली थी। कई लोग इमारत के भीतर बेहोश हालत में पाए गए जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तेलंगाना आपदा प्रबंधन एवं अग्नि सेवाओं के अधिकारियों ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनके नामों की सूची भी जारी कर दी गई है। प्रशासन द्वारा पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!