×

विधायक जी की गुंडागर्दी... दाल पसंद नहीं आई तो कर्मचारी की तोड़ दी हड्डी पसली, थप्पड़- घूंसा मारते Video वायरल

MLA Sanjay Gaikwad Video: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खराब दाल परोसने पर कैंटीन कर्मचारी को पीटते दिखाई दे रहे हैं।

Gausiya Bano
Published on: 9 July 2025 11:35 AM IST
MLA Sanjay Gaikwad Video
X

MLA Sanjay Gaikwad Video

MLA Sanjay Gaikwad Video: महाराष्ट्र में सत्ता के नशे में चूर नेताओं की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि गायकवाड़ खाना खाते समय अचानक भड़क जाते हैं और फिर बिना कुछ सोचे-समझे एक व्यक्ति पर टूट पड़ते हैं।

दाल बनी मारपीट की वजह

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, और प्रदेशभर के विधायक मुंबई पहुंचे हैं। सबको रहने की सुविधा आमदार निवास में दी गई है। ऐसे में मंगलवार रात, निवास की कैंटीन में जब दाल परोसी गई, तो विधायक को उसकी गुणवत्ता पसंद नहीं आई। जिसकी वजह से गायकवाड़ को गूस्सा आ गया और वह काउंटर पर ही झगड़ा करने लगे। यह झगड़ा सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने कैंटीन के कर्मचारी को थप्पड़ मारा, फिर उसे घूंसा मारकर जमीन पर गिरा दिए।

'जनता का सेवक' या 'दाल का तानाशाह'?

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन सवाल ये है कि क्या खराब दाल की शिकायत का हल थप्पड़ है? या फिर विधायक खुद को कानून से ऊपर समझते हैं? वहीं वीडियो देखने के बाद जनता में आक्रोश है। कई लोग पूछ रहे हैं कि अगर आम नागरिक यही काम करे तो क्या उसे माफ़ किया जाएगा? क्या नेताओं के पास गुस्सा जाहिर करने का यही तरीका बचा है? इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि कुछ जनप्रतिनिधि अब सेवा नहीं, दादागिरी के प्रतीक बन चुके हैं। और शायद अगली बार कोई कर्मचारी दाल परोसने से पहले सौ बार सोचेगा… क्योंकि सामने विधायक बैठे हैं, जिनकी प्लेट में अगर स्वाद कम हुआ, तो किसी की हड्डियां टूट सकती हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story