MP Board Toppers List 2025: लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल तो 12वीं में प्रियल द्विवेदी रहीं अव्वल, देखें टॉपर लिस्ट

MP Board Toppers List 2025: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारते हुए पहला स्थान अपने नाम किया।

Gausiya Bano
Published on: 6 May 2025 12:08 PM IST
MP Board Toppers List 2025 pragya jaisawal priyal diwedi check class 10 and 12 marksheet
X

MP Board Topper List 2025

MP Board 10th- 12th Toppers List 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 के नतीजे आ चुके हैं। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज 6 मई को सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं। एमपी बोर्ड 2025 के 10वीं का पास प्रतिशत 76.22 प्रतिशत रहा, वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं का 74.48 प्रतिशत कुल उत्तीर्ण रहा। दोनों में लड़कियों ने टॉप करके बाजी मारी है।

एमपी बोर्ड 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 लाकर पूरे राज्य में अपना परचम लहराया है। वहीं 12 वीं कक्षा की बात करें तो इसमें सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 492 नंबर हासिल किए। आइये आपको टॉपर्स लिस्ट बताते हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं की टॉपर लिस्ट

एमपी बोर्ड 10वीं की टॉपर लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें सबसे पहले नंबर पर प्रज्ञा जायसवाल का नाम है, जिन्होंने 500 में से 500 नंबर प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर रीवा के आयुष दिवेदी हैं, जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल है। तीसरे नंबर पर जबलपुर के शैजाह फातिमा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए। चौथे नंबर पर सीधी की मानसी साहू (500 में से 497), उज्जैन से सुहानी प्रजापति (500 में से 497), सतना से शिवांश पांडे और रीवा से अंजली शर्मा के नाम हैं। वहीं पांचवें स्थान पर सागर की सुम्बुल खान (500 में से 496), दमोह से तरन्नुम रंगरेज, रीवा से अनिमेष वर्मा, सिंगरौली से अनुराग कुमार साहू, और नरसिंगपुर से प्राची कौरव हैं।

एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट

एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की बात करें तो प्रियल द्विवेदी पहले नंबर पर हैं। उन्होंने तीनों संकायों में सबसे ज्यादा नंबर लाकर रैंक- 1 हासिल किया। दूसरे स्थान पर वाणिज्य संकाय से ग्वालियर की रिमझिम करोठिया हैं, जिन्होंने 491 अंक हासिल किए, वहीं तीसरे नंबर पर विज्ञान संकाय से सतना के हर्ष पांडे हैं, जिन्होंने 490 अंक प्राप्त किए।

CM मोहन यादव ने दी बधाई

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए टॉपर्स और पास विद्यार्थियों को बधाई दी है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स इस बार पास नहीं हो पाए हैं उन्हें निराश नहीं होने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'जो स्टूडेंट्स आज असफल रहे, उन्हें निराश नहीं होना है, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते है वह भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है।'

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story