TRENDING TAGS :
'मैं अकेला नहीं हूं...' मुंबई में बच्चों को बंधक बनाने वाले का वीडियो आया सामने, किडनैपर ने किया बड़ा खुलासा
मुंबई के पवई इलाके में आरए स्टूडियो से बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। आरोपी ने खुद को 'टेररिस्ट नहीं' बताया और कहा कि उसके पास नैतिक सवाल हैं जिनके जवाब चाहिए। पुलिस ने 17 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है और अब आरोपी के दावों की जांच की जा रही है।
Mumbai child hostage case update: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आरए स्टूडियो में कुछ बच्चों को एक शख्स ने बंधक बना लिया। आनन-फानन में मुंबई पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और एक त्वरित तथा सफल ऑपरेशन में सभी बच्चों को किडनैपर के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह फिलहाल कस्टडी में है। इस सनसनीखेज वारदात के बीच, रोहित आर्या नाम के आरोपी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और भी ज्यादा जटिल बना दिया है। इस वीडियो में आरोपी ने खुद को आत्मघाती इरादों वाला बताते हुए कहा कि उसने यह कदम एक सोची-समझी योजना के तहत उठाया है।
खुद का परिचय और 'नैतिक' डिमांड
सामने आए इस वीडियो क्लिप की शुरुआत में आरोपी रोहित आर्या खुद का परिचय देता है। वह बताता है कि, "सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया और कुछ बच्चों को बंधक बनाया है।" उसकी डिमांड्स चौंकाने वाली हैं वह न तो पैसे मांग रहा है और न ही किसी राजनीतिक रिहाई की मांग कर रहा है।रोहित आर्या ने अपनी मांगों को बहुत ही सरल, नैतिक (Moral) और सैद्धांतिक (Ethical) बताया। उसने कहा कि "मेरी कुछ ज्यादा डिमांड्स नहीं है। बहुत सिंपल डिमांड्स हैं, मॉरल डिमांड है, बहुत एथिकल डिमांड्स हैं और बहुत सारे सवाल हैं।" आरोपी ने स्पष्ट किया कि उसे कुछ लोगों से बात करनी है, उनसे सवाल पूछने हैं और उनके जवाबों पर 'काउंटर सवाल' भी करने हैं। उसने साफ कहा कि "मुझे ये जवाब चाहिए।" यह असामान्य मांगें बताती हैं कि आरोपी किसी गहरी मानसिक या सामाजिक समस्या से जूझ रहा था, जिसके समाधान के लिए उसने इतना बड़ा कदम उठाया।
'मैं टेररिस्ट नहीं, सिर्फ बात करना चाहता हूं'
रोहित आर्या ने वीडियो में जोर देकर कहा कि उसके इरादे आतंकवादी नहीं हैं और न ही उसकी कोई वित्तीय मांग है। उसने कहा, "ना मैं टेररिस्ट हूं, ना मेरी कुछ पैसों की मांग है। मुझे कुछ सवाल करने हैं इस वजह से मैंने कुछ लोगों को बंधक बनाया है।" आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्चों को एक सोचा-समझा प्लान बनाकर बंधक बनाया है। उसने यह भी धमकी दी कि अगर उसे किसी भी तरह से 'ट्रिगर' किया गया, यानी पुलिस की तरफ से कोई गलत कदम उठाया गया, तो परिणाम भयानक होंगे। उसने चेतावनी दी, "अगर आपकी तरफ से थोड़ी सा भी गलत कदम उठा तो मैं इस पूरी जगह को आग लगा दूं और फिर मैं मर जाऊं।" उसने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में बच्चे 'बिना वजह हर्ट होंगे और ट्रॉमेटाइज्ड होंगे', और इसका जिम्मेदार वह नहीं, बल्कि उसे ट्रिगर करने वाले लोग होंगे।
'मैं अकेला नहीं हूं, और भी लोग हैं...'
बंधक बनाने वाला यह शख्स यहीं नहीं रुका। उसने दावा किया कि उसकी यह लड़ाई अकेले की नहीं है। वीडियो में उसने आगे कहा कि, "मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ और भी लोग हैं। कई सारे लोगों को ये परेशानियां हैं और मैं सिर्फ बातें करके इसका सॉल्यूशन देने वाला हूं।" हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और यह आरोपी का सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का तरीका हो सकता है। उसने भरोसा दिलाया कि उसकी बातें खत्म होने के बाद वह खुद बाहर आ जाएगा। उसने बार-बार आग्रह किया कि उसे 'ट्रिगर' न किया जाए, ताकि उसे किसी को चोट न पहुंचानी पड़े।
यह वारदात पवई में स्थित आरए स्टूडियो की पहली मंजिल पर हुई, जहां एक्टिंग क्लासेस चलती हैं। नालावाडे जोन 10 के डीसीपी ने पुष्टि की है कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 17 बच्चों को किडनैपर के चंगुल से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के दावों और उसके पीछे के मकसद की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह वास्तव में किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था या यह किसी की मानसिक अस्थिरता का परिणाम था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







