×

नड्डा के बयान से विपक्ष शर्मसार! बोले- जो 60 साल में नहीं हुआ, वो NDA ने 11 साल में कर दिखाया

PM Modi 3.0: एनडीए सरकार के 11 सालों की इस समीक्षा के माध्यम से भाजपा ने आगामी चुनावों से पहले जनता के सामने अपनी उपलब्धियों को पेश कर दिया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 9 Jun 2025 1:27 PM IST
PM Modi 3.0
X

PM Modi 3.0 (PHOTO CREDIT: social media)

PM Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के आज 9 जून को 11 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए सरकार का 11 सालों का रिपोर्ट कार्ड देश के सामने पेश किया। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने बीते एक दशक से भी ज्यादा वक़्त में पारदर्शी, उत्तरदायी और विकासशील शासन की मिसाल कायम की है।

पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में जकड़ी थीं - जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि साल 2014 से पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और नकारात्मकता की जंजीर में जकड़ी हुई थीं, लेकिन मोदी सरकार ने पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के हितों को केंद्र में रखकर देश को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा, "हमने पिछले 11 सालों में एक ऐसा मजबूत आधार बनाया है, जिस पर विकसित भारत का सपना पूरा हो रहा है।"

मोदी सरकार ने तोड़ा तुष्टिकरण की राजनीति

नड्डा ने यह भी कहा कि देश में साल 2014 से पहले तुष्टिकरण की राजनीति और समाज को खंडित करने की रणनीति बहुत आम बात थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आई सरकार ने इस संस्कृति को जड़ से ख़त्म किया। उन्होंने आगे कहा, “मोदी सरकार ने ‘रिपोर्ट कार्ड’ की राजनीति की शुरुआत की, जहां हर काम का हिसाब आमजन को दिया गया। यह एक जिम्मेदार और जवाबदेह शासन का प्रमाण है।”

अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला

जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला मोदी सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में तकरीबन 58.46 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में करीब 63 प्रतिशत टर्नआउट यह दिखाता है कि सरकार के फैसलों से आम जनता का विश्वास पहले से मजबूत हुआ है।

नड्डा के रिपोर्ट कार्ड में बड़ा खुलासा

नड्डा ने इस रिपोर्ट कार्ड में ख़ास रूप से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को रेखांकित करते हुए कहा कि यही सिद्धांत आज भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्व के मार्ग में आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, "मोदी है तो मुमकिन है" आज देश का जनता का विश्वास बन चुका है। उन्होंने इसे 'अमृत काल' की शुरुआत बताया और कहा कि आने वाले 25 सालों के लिए देश की नींव मजबूत कर दी गई है। नड्डा ने भरोसा जताया कि आने वाले वक़्त में भारत न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि तकनीकी, सामाजिक और वैश्विक मंचों पर भी बड़ी ताकत के रूप में सामने आएगा।

एनडीए सरकार के 11 सालों की इस समीक्षा के माध्यम से भाजपा ने आगामी चुनावों से पहले जनता के सामने अपनी उपलब्धियों को पेश कर दिया है। अब यह आगे देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष इस रिपोर्ट कार्ड पर क्या प्रतिक्रिया देता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story