TRENDING TAGS :
NEET UG 2025 की परीक्षा आज, एग्जाम सेंटर जानें से पहले इन बातों का रखें ध्यान
NEET UG 2025 की परीक्षा आज दोपहर से शुरू होने वाली है। इसमें करीब 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे।
NEET UG 2025 EXAM
NEET UG 2025 Update: NEET UG 2025 की परीक्षा आज यानी 4 मई को हो रही है। जिन लोगों ने डॉक्टर बनने का सपना देखा है और जो लोग ये परीक्षा देने वाले हैं, उनके लिए यह बहुत ही खास पल है। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार NEET परीक्षा में 22.7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
NTA ने गलत जानकारी फैलाने वालों पर लिया एक्शन
NEET परीक्षा के लिए देशभर में 5,453 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसकी जानकारी NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है। 2024 में पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोपों के बाद इस बार NTA ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया है। इसके लिए NTA ने अब तक 165 टेलीग्राम ग्रुप और 32 इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवाए हैं। यह सब NEET से जुड़ी फर्जी कंटेंट और गलत दावे फैला रहे थे। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर तीन स्तरीय निगरानी की व्यवस्था लागू की जाएगी।
NEET परीक्षा को लेकर इन बातों का रखें खास ध्यान
1. NEET परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद परीक्षा केंद्र 11 बजे से ही खुल जाएंगे। वहीं उम्मीदवारों को आधे घंटे पहले ही एंट्री करनी होगी क्योंकि 1:30 बजे के बाद छात्रों को एंट्री नहीं मिलेगी इसलिए समय पर पहुंचना बहुत जरूरी है।
2. परीक्षा केंद्र में छात्रों को अपनी तय सीट पर ही बैठना होगा। अगर चेकिंग के दौरान कोई भी छात्र गलत कमरे या सीट पर दिखा तो उसका पेपर रद्द कर दिया जाएगा इसलिए ऐसी गलती बिल्कुल न करें।
3. छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड, एक्स्ट्रा पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि लाना जरूरी है। अगर कोई उम्मीदवार PwBD कैटेगरी से है तो उसका प्रमाणपत्र भी ले जाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge