TRENDING TAGS :
प्रधानमंत्री की लगातार बैठकें, पाकिस्तान के लिए मुसीबतें! PMO की फिर हाईलेवल मीटिंग; राहुल गांधी और CJI भी
PMO Meeting: पहलगाम अटैक को लेकर फिर पीएमओ की बैठक चल रही है।
PMO Meeting: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार उच्चस्तरीय बैठकें जारी हैं। सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके कुछ देर बाद केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों में हमले के बाद की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर गंभीर चर्चा हुई। इससे पहले दिन में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत इस बार निर्णायक फैसलों के मूड में है। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि सुरक्षा बलों को आवश्यक कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी जा चुकी है। सूत्र बताते हैं कि सेना और खुफिया एजेंसियों को सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से हालांकि अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन घटनाक्रम साफ इशारा करता है कि सरकार किसी भी आतंकी हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में अपनी स्थिति को वैश्विक स्तर पर स्पष्ट करने के लिए दुनियाभर में तैनात अपने राजनयिकों को सक्रिय करने का फैसला किया है। इसके तहत राजदूतों को विभिन्न देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से संवाद करने का निर्देश दिया गया है।
राहुल गांधी पहुंचे पीएम ऑफिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से रवाना हुए और दिन भर की व्यस्त कूटनीतिक व राजनीतिक बैठकों के क्रम में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच यह मुलाकात संसद से जुड़े अहम मुद्दों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ताजा हालात पर केंद्रित रही। हाल के घटनाक्रम विशेष रूप से पहलगाम आतंकी हमले के बाद संसद और राजनीतिक नेतृत्व में समन्वय को अहम माना जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge