सड़क पर भरभराकर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बुरी तरह फंसे यात्री

Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया।

Gausiya Bano
Published on: 20 May 2025 2:52 PM IST
Pithoragarh Landslide on kailash yatra route in uttarakhand pilgrims stranded
X

पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन (फोटो- सोशल मीडिया)

Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया, जिसकी वजह से सैंकड़ों यात्री सड़क के दोनों तरफ फंस गए। इसके बाद से ही कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया, जिससे वाहनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच (NH- 9) में एक विशालकाय चट्टान खिसककर सड़क पर आ गया। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पहाड़ के बड़े-बड़े हिस्से रास्ते पर पड़े दिख रहे हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, हादसे की वजह से यहां वाहनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। और आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए जा और आ रहे यात्री बीच रास्ते में भी फंस गए हैं। इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही।

सड़क खोलने में जुटी BRO टीम

हादसे के बाद सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीम सड़क खोलने में जुटी हुई है। अगर BRO की टीम आज शाम तक रास्ते से मलबा साफ कर देगी तो आवाजाही शुरू हो जाएगी। लेकिन अगर शाम तक भी रास्ते खुल नहीं पाए तो यात्रियों को परेशानी हो सकती है। शायद यात्रियों को मार्ग पर ही रात बितानी भी पड़ सकती है। इस मामले में धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने कहा कि रास्ते पर भारी चट्टान गिरा है, जिसके बाद मलबा हटाने का काम भी शुरू किया जा चुका है। शाम तक रास्ता साफ होने की संभावना है। बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से पिथौरागढ़ से ही शुरू हो रही है और यह 25 अगस्त तक जारी रहेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story