TRENDING TAGS :
Pm Modi के जन्मदिन पर जनता ने दिया उन्हें प्यार, Newstrack के जरिए लोगों ने PM तक पहुंचाए संदेश
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशवासियों के दिल से संदेश और सुझाव – Newstrack का विशेष कवरेज
pm modi birthday
PM Modi Birthday: 17 सितंबर, यानी आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और वे आज 75 वर्ष के हो गए हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के अंदर जो जज़्बा और काम के प्रति जो लगन है, उसे देखकर यह बिलकुल नहीं कहा जा सकता कि वे कोई विराम लेने वाले हैं। प्रधानमंत्री का जन्मदिन है तो जनता उन्हें बधाई जरूर देगी, साथ ही अपनी कुछ माँगें भी रखेगी। हालांकि, प्रधानमंत्री तक अपनी बातें पहुंचाना इतना आसान भी नहीं है। इसलिए न्यूज़ट्रैक के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लोगों द्वारा उनके लिए भेजे गए संदेशों, शुभकामनाओं और सुझावों का एक संपूर्ण संग्रह तैयार किया है, जिसमें लोगों ने सच्चाई और निष्पक्षता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दिल की बातें बताई हैं।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश भर के लोगों ने न्यूज़ट्रैक के जरिए हमसे अपने विचार साझा किए।
1. विवेक भारद्वाज – बरेली जिले के विवेक भारद्वाज ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा – बहुत भाग्यशाली हैं हम भारतीय जो ऐसा प्रधानमंत्री हमें मिला है। प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। हे प्रभु! हम भारतीय जनमानस के लिए आपने निश्चित ही सही समय पर सही व्यक्ति को चुना है। वर्तमान प्रधानमंत्री के हाथों में भारत सुरक्षित है। इस मौके पर एक गाना भी याद आ गया: “तुम्हें और क्या दूं दिल के सिवा, तुमको हमारी उम्र लग जाये।”
2. रमेश मिश्रा – सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर रमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए दो लाइनें लिखी – “प्रधानमंत्री आप जिए हजारों साल, देश तभी रहेगा खुशहाल।”
3. कोरट मंसूखभाई – गुजरात के कोरट मंसूखभाई ने भी प्रधानमंत्री को मंगलकामनाएं देते हुए लिखा – जन्मतिथि की हार्दिक शुभकामनाएं, आपको लंबी उम्र मिले क्योंकि देश को आपकी बहुत जरूरत है।
4. संजय जायसवाल – फेसबुक पर संजय जायसवाल ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर एक लंबा लेख के जरिए संबोधित करते हुए लिखा – जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत निश्चित ही विकास कर रहा है। विश्व स्तर पर भी भारत का सम्मान बढ़ा है, जो कि हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। सरकार की बहुत सी योजनाएं चल रही हैं जिनसे लोगों का भला हो रहा है, वहीं कुछ योजनाओं से देश का हित कम और अहित ज्यादा हो रहा है जैसे मुफ्त का राशन, पेंशन आदि जिससे देश का एक बड़ा हिस्सा निकम्मा हो गया है, जिसका असर देश की उत्पादन क्षमता पर हो रहा है। हमारे देश में सांसद, विधायक निधि व नेताओं की पेंशन, वेतन भत्ता, सुरक्षा गार्ड, गाड़ियों का काफिला व हवाई यात्रा तथा मुफ्त में मिल रही अन्य सुविधाओं पर कुल बजट का एक बड़ा हिस्सा लुटाया जा रहा है जिसे बंद कर देना चाहिए।
5. बलराज बाला – मणिपुर के बलराज बाला ने वहां की हालिया स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए प्रधानमंत्री से गुज़ारिश की – प्रधानमंत्री, मणिपुर भी भारत का ही हिस्सा है जो ढाई साल से जल रहा है। आप कृपया थोड़ी सहानुभूति दिखाकर यहां भी विकास कार्यों की प्रगति पर ध्यान दें।
6. गंगाधर गायकवाड़ – वहीं देश में फैले जातिवाद को केंद्रित करते हुए फेसबुक पर गंगाधर गायकवाड़ ने प्रधानमंत्री को सुझाव दिए – मैं पीएम साहब से कहना चाहूंगा कि आप दलितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासी और वंचित लोगों के संवैधानिक अधिकारों को बरकरार रखें। उनके आरक्षण को लेकर सवाल न उठाएं। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। निजीकरण न करें। जनता महंगाई से काफी परेशान है। केवल जाति के नाम पर देश के लोग आपस में लड़ रहे हैं। इन सबको सुधारना और उनकी रक्षा करना आपका कर्तव्य है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!