'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित...' पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ललकारते हुए बताई आगे की योजना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की आगे की नीति बता दी है।

Gausiya Bano
Published on: 12 May 2025 11:49 PM IST
pm modi next plan against terrorism amid india pakistan tension
X

PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सशस्त्र बलों के जज्बे को सलाम किया और आगे की नीति पर बात की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह साफ कह दिया है कि भारत अब आतंकवाद नहीं सहेगा और अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद को खाद पानी देते हुए कार्रवाई की तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सैन्य कार्रवाई खत्म नहीं हुई है, बल्कि सिर्फ स्थगित हुई। पाकिस्तान ने आगे अगर ऐसी कोई हरकत की तो उसे करारा जवाब मिलेगा। भारतीय वायु सेना, सेना और नैसेना, BSF और अर्धसैनिक बल अलर्ट पर हैं।"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत का मत साफ है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा, आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं हो सकता। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तान को अगर आगे बचना है तो उसे आतंकी ढांचे का सफाया करना ही होगा।"

भारत की आगे की नीति

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति है। इस ऑपरेशन ने एक नई लकीर खीची हैं। पीएम ने आगे तीन अहम उद्देश्य गिनाए- पहला, भारत पर अगर अब हमला हुआ तो पाकिस्तान को भारत अपनी शर्तों पर मुंहतोड़ जवाब देगा। दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। इसकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। तीसरा, भारत आतंक के सरकार और आकाओं को अलग अलग नही देंखेगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story